IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन, सिर्फ 46 रनों पर हुई ऑल आउट
IND vs NZ: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। इस मैच (IND vs NZ) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। इसके बाद पिच पर नमी का फायदा कीवी गेंदबाज़ों ने जमकर उठाया। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 46 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया के लिए इस मैच में पांच बल्लेबाज़ तो खाता भी नहीं खोल पाए। यह भारत का अपनी धरती पर टेस्ट में सबसे कम स्कोर हो गया।
कीवी गेंदबाज़ों ने बरपाया कहर:
बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। कीवी गेंदबाज़ों ने कहर बरपाते हुए भारतीय टीम को सिर्फ 46 रनों पर ढेर कर दिया। न्यूज़ीलैंड के लिए इस मैच में मेट हेनरी ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए हैं। जबकि उनका साथ विलियम ओरौर्के ने भी खूब दिया। विलियम ओरौर्के इस पारी में चार विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट टिम साउथी के खाते में गया।
खराब शॉट सिलेक्शन बड़ा कारण!
इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को कप्तान रोहित शर्मा का फैसला भारी पड़ गया। इस टेस्ट मैच में कीवी तेज़ गेंदबाज़ों के लिए काफी मदद देखने को मिली। हालांकि भारतीय पारी में कई बल्लेबाज़ों ने खराब शॉट सिलेक्शन के कारण भी अपने विकेट गंवा दिए। भारत के लिए इस मैच में ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। जबकि जायसवाल ने 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया।
भारत का सबसे कम स्कोर:
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने बेंगलुरु टेस्ट मैच में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया। भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का यह सबसे कम स्कोर हो गया। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने जैसे-तैसे करके अपने सबसे कम स्कोर 36 रनों के स्कोर को इस मैच में पार किया। लेकिन भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का यह अब तक का सबसे कम स्कोर हो गया। भारतीय टीम इस पारी में केवल 46 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम