इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर के नजदीक एक इमारत पर ड्रोन से हमला हुआ है। यह हमला हिज्बुल्ला ने लेबनान से इजरायल के हाइफा कैसरिया इलाके में किया गया। जिस वक्त ये हमला हुआ उस दौरान नेतन्याहू का परिवार घर पर मौजूद नहीं था।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ने क्या बताया
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि पीएम के घर की तरफ एक यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) लॉन्च किया गया था। जिस समय यह हमला हुआ उस दौरान पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी वहां नहीं थे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Israel: Drone attack from Lebanon targets Netanyahu's residence in Caesarea
Read @ANI Story | https://t.co/U6puaUcNUM#BenjaminNetanyahu #Israel #Casesarea pic.twitter.com/O22aTXk78f
— ANI Digital (@ani_digital) October 19, 2024
इजरायली सुरक्षा बलों ने की पुष्टि
वहीं इजरायली सुरक्षा बलों ने इस हमले की पुष्टि की है। आईडीएफ ने कहा है कि लेबनान की तरफ से आया ड्रोन एक खुले इलाके में गिरा, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। आईडीएफ ने बताया कि लेबनान से दागे गए रॉकेट की वजह से आज सुबह हाइफा क्षेत्र में वॉर्निंग सायरन बजने लगें।
🚨Sirens sounding in Haifa and surrounding communities in northern Israel🚨
— Israel Defense Forces (@IDF) October 19, 2024
ये भी पढ़ेंः ईरान के सुप्रीम लीडर ने भरी हुंकार , कहा- ‘मुसलमानों एक हो जाओ, इजराइल का खात्मा करके रहेंगे’
इजरायल डिफेंस फोर्स की बड़ी सुरक्षा चुक
मीडिया रिपोर्टे के मुताबिक शुरुवाती दौर में जो जानकारी सामने आ रही है, उसकी मान तो ड्रोन सीधे अपने लक्ष्य को भेदन में सक्षम रहा। इजरायली सुरक्षा बलों ने इसे बड़ी सुरक्षा चुक बताया है। आईडीएफ ने कहा कि उनका एयर डिफेंस सिस्टम हमले को रोकने में विफल रहा, जिसकी वजह से यह हमला हुआ।ड्रोन हाइफ़ा के बाहरी इलाके में तलाशी कर रहे सैन्य हेलीकॉप्टर के ठीक बगल से उड़ रहा था।
हाइफ़ा की तरफ तीन ड्रोन आए थे
इज़रायली सेना के मुताबिक लेबनान की तरफ से इजरायल के हाइफ़ा की तरफ तीन ड्रोन आए। सेना को इन तीन ड्रोन में से सिर्फ दो का पता चल सका, जिसे रोक दिया गया। लेकिन तीसरे ड्रो केवल दो का पता चल सका और उन्हें रोक दिया गया। वहीं तीसरे ड्रोन ने कैसरिया में एक इमारत पर हमला कर दिया।
ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी से उड़ा था, जो सीधे कैसरिया में एक इमारत से टकराया। इजरायली सेना की माने तो हमला करने से पहले ड्रोन एक घंटे तक ऊपर मंडराता रहा। वही, जब ड्रोन इजरायली हवाई क्षेत्र में पहुंचा तो उत्तरी तेल अवीव में ग्लिलोट बस्सी में सैन्य ठिकानों पर सायरन बजने लगे।
ये भी पढ़ेंः खालिस्तानी आतंकी पन्नू का बड़ा दावा, कहा-‘ट्रूडो से मेरा सीधा कनेक्शन, मैंने ही दिए भारत के खिलाफ सबूत’