खालिस्तानी आतंकी पन्नू की प्लेन उड़ाने की धमकी, बोला-विदेशी यात्री भारत की यात्रा ना करें

Gurpatwan Singh Pannun: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोमवार को भारतीय प्लेनों को उड़ान की धमकी दी है। पन्नू ने एयर इंडिया की उड़ानों पर हमले की धमकी देते हुए विदेशी नागरिकों को भारत की 1 से 19 नवंबर की यात्रा ना करने के लिए बोला है।

सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक पन्नू ने अपनी धमकी में कहा कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने के मौके पर एयर इंडिया की उड़ानों पर हमला हो सकता है। पन्नू ने इंटरनेशनल यात्रियों से 1 से 19 नवंबर की यात्रा ना करने को बोला है। बता दें कि पन्नू ने पिछले साल भी इसी समय के आसपास ऐसा ही धमकी दी थी।

वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार भारतीय विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। हालांकि ये धमकियां फर्जी साबित हुईं हैं। लेकिन इस बीच पन्नू का एयर इंडिया की फ्लाइट पर हमले की धमकी देने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

भारत ने घोषित किया है आतंकी

पन्नू को गृह मंत्रालय ने जुलाई 2020 से देशद्रोह और अलगाववाद के आधार पर आतंकवादी घोषित किया है। पन्नू एसएफजे (सिख्स फॉर जस्टिस) का नेतृत्व करता है, जो एक अलग सिख राज्य की वकालत करता है।

कौन है पन्नू

पेशे से वकील गुरपतवंत सिंह पन्नू ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ नाम का संगठन चलाता है। पन्नू ने इस संगठन को साल 2007 में शुरू किया था। इसके जरिए वह सिखों के लिए अलग देश की मांग करता है। उसके निशाने पर भारत रहता और वे लगातार भारत विरोधी बयान देता रहता है। भारत सरकार ने उसे और उसके संगठन को खालिस्तान समर्थन गतिविधियों की वजह से 2020 में आतंकी घोषित कर दिया था।

ये भी पढ़ेंः खालिस्तानी आतंकी पन्नू का बड़ा दावा, कहा-‘ट्रूडो से मेरा सीधा कनेक्शन, मैंने ही दिए भारत के खिलाफ सबूत’