आखिर क्यों ‘भारत-कनाडा समिती’ की गठन की मांग कर रहा है खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह
खालिस्तान समर्थक नेता जगमीत सिंह ने कनाडाई संसद में एक प्रस्ताव रखा, जिसमें भारत की “दखलअंदाजी” की जांच के लिए एक भारत-कनाडा समिति बनाने की बात कही गई थी। लेकिन कनाडाई संसद ने इसे खारीज कर दिया।
प्रस्ताव खारीज होने पर सिंह ने लगाए आरोप
वहीं, जगमित सिंह ने उनके प्रस्ताव को खारिज करने के लिए कंजरवेटिव पार्टी को दोषी ठहराया। सिंह ने इसके लिए कुछ सांसदों पर भारत से हो रही विदेशी दखलअंदाजी से सीधे तौर पर जुड़े होने का आरोप लगाया।
भारत-कनाडा के बीच जारी है तनाव
न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता का यह प्रस्ताव ऐसे समय में सामने आया है, जब भारत औ कनाडा के बीच तनाव अपने चरम पर है। इस तनाव की शुरुआत पिछले साल जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद उत्पन्न हुआ था, जो आज भी जारी है।
जगमीत सिंह ने संसद में क्या कहा?
कनाडाई संसद में प्रस्ताव रखते हुए जगमीत सिंह ने कहा, “हाउस ऑफ कॉमन्स में हर पार्टी को भारत सरकार को दिखाना चाहिए कि हम एकजुट हैं। हम सभी विदेशी दखलअंदाजी को बेहद गंभीरता से लेते हैं। मैं एक कनाडा-भारत समिति के गठन का आह्वान कर रहा हूं ताकि सांसद इस महत्वपूर्ण मुद्दे की जांच कर सकें और सरकार को कनाडाई लोगों और हमारे देश की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का सुझाव दे सकें।”
‘यह लिबरल्स के साथ एक चलन बन गया है’
जगमीत सिंह ने आग कहा, “मुझे निराशा है कि लिबरल्स ने भारत-कनाडा संबंध समिति बनाने के हमारे प्रयास को खारिज कर दिया। मुझे इस बात से निराशा है कि यह लिबरल्स के साथ एक चलन बन गया है। उन्होंने विदेशी दखलअंदाजी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाधा पर बाधा खड़ी की है।”
उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि इस समिति का काम लिबरल्स के लिए और उनकी निष्क्रियता के लिए अच्छा नहीं दिख सकता। लेकिन जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने खुद कहा कि कुछ कंजरवेटिव सांसद भारतीय सरकार से आ रही विदेशी दखलअंदाजी से सीधे तौर पर जुड़े हैं, इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।”
जगमीत सिंह ने भारत सरकार पर लगाए आरोप
जगमीत सिंह ने संसद में दिए गए अपने बयान की एक क्लिप को X पर साझा करते हुए भारतीय सरकार पर आरोप लगाया कि वह कनाडाई लोगों को डराने के लिए गुंडों को काम पर रख रही है और दावा किया कि देश का लोकतंत्र खतरे में है।
Country first, party second.
A Canadian was killed by a foreign country on Canadian soil.
Our nation's democracy is under threat.
What is the response of Pierre Poilievre's Conservatives? Laughter. pic.twitter.com/UO1cBqy7B6
— Jagmeet Singh (@theJagmeetSingh) October 21, 2024
ये भी पढ़ेंः जानिए कौन है कनाडाई सिख नेता जगमीत सिंह, जिसने कनाडा में RSS पर बैन लगाने की मांग की