IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। न्यूज़ीलैंड की भारतीय सरजमीं पर यह तीन दशक के बाद पहली टेस्ट जीत रही। इस जीत से कीवी टीम (IND vs NZ) का मनोबल काफी बढ़ गया है। लेकिन इसी बीच न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। फिलहाल वो चोट से पूरी तरह नहीं उभर पाए हैं।
केन विलियमसन फिर हुए बाहर:
कीवी टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को पूरी तरह फिट हुए बिना भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था। कीवी टीम मैनेजमेंट का मानना था कि ये दिग्गज खिलाड़ी पहले टेस्ट तक पूरी तरह फिट हो जाएगा और दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा बनेगा। लेकिन अब ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है। मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद केन विलियमसन को दूसरे टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया है।
न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका:
केन विलियमसन की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाज़ों में होती है। भारतीय पिच पर इससे पहले भी उन्होंने खूब रन बनाए हैं। लेकिन अब चोट के कारण वो इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। बता दें विलियमसन को हाल ही में हुए श्रीलंका दौरे के दौरान ग्रोइन में समस्या का सामना करना पड़ा था। जिससे वो अब तक पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। अब तीसरे टेस्ट मैच को लेकर भी उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।
टीम इंडिया में शामिल हुए सुन्दर:
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर टीम इंडिया में एक बदलाव देखने को मिला है। भारतीय टीम में ऑलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर को शामिल किया है। बताया जा रहा है कि सुन्दर का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय माना जा रहा है। इससे भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी काफी मजबूत होगी।
ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम