बेंगलुरु में गिरी निर्माणाधीन इमारत, 3 की मौत, 2 का रेस्क्यू, 12 मजदूरों के फंसे होने संभावना

बेंगलुरू में मंगलवार को निर्माणाधीन इमारत गिर गई। शहर के पूर्वी हिस्से में होरामावु आगरा क्षेत्र में  निर्माणाधीन इमारत गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 12 मजदूरों के फंसे होने की संभावना है। दो मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत बचाव का कार्य चल रहा है।

दो बचाव गाड़िया मौके पर तैनात

दमकल और आपातकालीन विभाग की दो बचाव गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “अन्य एजेंसियों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटना उस समय हुई जब शहर में भारी बारिश हो रही थी।”

चश्मदीद ने क्या बताया

घटना स्थल पर मौजूद एक चश्मदीद, जिनका नाम अहमद है। उन्होंने बताया कि उनके पास साइट पर टाइल के काम का ठेका था। अहमद ने दावा करते हुए कहा, ”कुल 20 लोग वहां काम कर रहे थे। हमारे 7 लोग वहां काम कर रहे थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण इमारत गिर गई। यह 7-मंजिला इमारत थी। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना करीब दोपहर 1 बजे हुई।”

 

डॉग स्क्वाड ने साथ मिलकर चलाया बचाव अभियान

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत गिरने के बाद बचावा अभियान चलाया जा रहा है। NDRF और डॉग स्क्वाड ने साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया।