बेंगलुरू में मंगलवार को निर्माणाधीन इमारत गिर गई। शहर के पूर्वी हिस्से में होरामावु आगरा क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं लगभग 12 मजदूरों के फंसे होने की संभावना है। दो मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है और राहत बचाव का कार्य चल रहा है।
#WATCH | Karnataka: Rescue operation underway after an under-construction building collapsed in the Horamavu Agara area in the eastern part of Bengaluru. pic.twitter.com/PaDbYIK0FR
— ANI (@ANI) October 22, 2024
दो बचाव गाड़िया मौके पर तैनात
दमकल और आपातकालीन विभाग की दो बचाव गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “अन्य एजेंसियों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। घटना उस समय हुई जब शहर में भारी बारिश हो रही थी।”
चश्मदीद ने क्या बताया
घटना स्थल पर मौजूद एक चश्मदीद, जिनका नाम अहमद है। उन्होंने बताया कि उनके पास साइट पर टाइल के काम का ठेका था। अहमद ने दावा करते हुए कहा, ”कुल 20 लोग वहां काम कर रहे थे। हमारे 7 लोग वहां काम कर रहे थे, जिनमें से एक की मौत हो गई है। भारी बारिश के कारण इमारत गिर गई। यह 7-मंजिला इमारत थी। तीन अन्य लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना करीब दोपहर 1 बजे हुई।”
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: An eyewitness says “A total of 20 people were there. Our 7 people were working there and one of them has died. The building collapsed due to heavy rainfall. It was a 7-storied building. Three others have been injured and hospitalised. The incident… https://t.co/mZpWU7qf24 pic.twitter.com/VGYKLXjexO
— ANI (@ANI) October 22, 2024
डॉग स्क्वाड ने साथ मिलकर चलाया बचाव अभियान
#WATCH | Karnataka: NDRF along with the dog squad carry out a rescue operation after an under-construction building collapsed in the Horamavu Agara area in the eastern part of Bengaluru. pic.twitter.com/DgFJ0DmNX3
— ANI (@ANI) October 22, 2024