Sakshi Malik के दावों पर Vinesh Phogat ने कहा-‘जब तक जिंदा हैं, लड़ाई कमजोर नहीं होगी’

Vinesh Phogat on Sakshi Malik: भारतीय स्टार कुश्ती पहलवान साक्षी मलिक ने हाल ही में अपनि किताब ‘विटनेस (Witness ) रिलीज की है। साक्षी ने अपनी किताब में कई बड़े खुलासे किए हैं। जिसके बाद से उनके और स्टार रेसलर और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है।

साक्षी ने अपनी किताब में किया ये दावा

साक्षी ने अपनी किताब में दावा करते हुए लिखा है कि विनेश और बजरंग के राजनीति में जाने के फैसले के कारण उनका आंदोलन स्वार्थपूर्ण लगने लगा है। उन्होंने अपनी किताब में यह भी दावा की कि विनेश और बजरंग पुनिया के एशियाई खेलों के ट्रायल में छूट लेने से उनका आंदोलन कमजोर पड़ गया है। साक्षी ने किताब के मुताबिक बजरंग और विनेश के करीबी लोगों ने उनके दिमाग में लालच भरा। जिसके वजह से उनके विरोध प्रदर्शन में दरार आने लगी।

साक्षी के दावों को विनेश ने नकारा

साक्षी मलिक के दावों पर पहलवान और कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को विनेश ने साक्षी के दावों पर असहमती जताई है। विनेश ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मैं उनकी (साक्षी) बातों से सहमत नहीं हूं। ये उनकी निजी राय है। जब तक मैं कमजोर नहीं हूं, तब तक आंदोलन कमजोर नहीं हो सकता। यह मेरा मानना है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक साक्षी, विनेश और बजरंग जिंदा है यह लड़ाई कमजोर नहीं हो सकती।

विनेश ने कहा कि उन्हें इस जंग को जितना है और कमजोर नहीं होना। हमेशा मैदान में डटकर लड़ना चाहिए। कठोर होना और हर चुनौतियों का सामना करना जरूरी है। हम लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

क्या है मामला

बता दें कि तीनों पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था। इसके लिए उन्होंने कई दिनों तक दिल्ली के जनंतर मंतर पर प्रदर्शन भी किया था। फिलहाल ये मामला कोर्ट में चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः साक्षी मलिक का बबीता फोगाट पर बड़ा आरोप, प्रोटेस्ट के पीछे छिपे इरादे का किया खुलासा