Cyclone Dana: ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज देर रात चक्रवाती तूफान ‘दाना’ तट से टकराएगा। मौसम विभाग ने ‘दाना’ चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक जिस समय तूफान तट से टकराएगा उस दौरान उसकी रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती हैं।
ओडिसा और बंगाल में रेड अलर्ट
तूफान का असर ओडिशा और पंश्चिम बंगाल में ज्यादा देखने को मिलेगा। यहां तेज हवाएं और बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आईएमडी ने दोनों राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है।’दाना’ चक्रवाती तूफान से बिहार और झारखंड राज्य भी प्रभावित रहेंगे।
#WATCH | Odisha: Gusty winds witnessed in Bhadrak's Dhamra as #CycloneDana is expected to make landfall over the Odisha-West Bengal coast, between October 24-25 pic.twitter.com/n5mq3LZhOy
— ANI (@ANI) October 24, 2024
मौसम विभाग ने क्या कहा?
IMD की निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया, “चक्रवाती दाना कल आधी रात को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है और यह पिछले 6 घंटों के दौरान 12 किमी/घंटा की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और अब यह मध्य और समीपवर्ती उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है।
चक्रवाती तूफान आज आधी रात से लेकर 25 अक्टूबर की सुबह के बीच गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में तट से टकराएगा। इस दौरान हवा की गति लगभग 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है और हवा की गति धीरे-धीरे बढ़ेगी।”
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha | On cyclone ‘Dana’, Director IMD, Manorama Mohanty says, “The cyclone Dana has intensified into a severe cyclonic storm in last midnight and it is moving north-westward with the speed 12km/hr during last 6 hours and now it is lying over central and… pic.twitter.com/Cff2mVTNgh
— ANI (@ANI) October 24, 2024
NDRF की टीमें अलर्ट पर
तूफान के खतरों को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ की कई टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल शाम तक के लिए सभी उडा़ने बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा 150 से ज्यादा ट्रोनों को भी रद्द कर दिया गया है।
ओडिशा के सीएम ने की अपील
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। राज्य सरकार ने तूफान से निपटने के लिए हर संभव तैयारी की है। सीएम ने बताया कि ओडिशा में विभिन्न जिलों में मंत्रियों और अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया गया है, जो चक्रवाती तूफान को संभालने के प्रबंधन में लगे हैं।
ये भी पढ़ेंः Aasan Cyclone: गुजरात में नहीं थमेगी आफत की बारिश, आ रहा है ‘आसना’ तूफान, अगले दो दिन भारी!