85 विमानों को बम से उड़ान की धमकी, 20 एअर इंडिया, 25 अकासा और 20 इंडियो की फ्लाइट्स शामिल

एक बार फिर विमानों को उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार एक साथ 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन 85 विमानों में 20 इंडिगो, 25 अकासा और 20 विस्तारा की फ्लाइट्स शामिल हैं।

8 दिनों में 90 से ज्यादा एफआईआर दर्ज

बता दें कि पिछले कई दिनों से विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। वहीं जांच के बाद ये धमकी फर्जी भी साबित हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पिछले 8 दिनों में 90 से ज्यादा घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर एफआईआर दर्ज की है। इन विमानों में एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा और विस्तारा की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

19 अक्टूबर को इंडिगो-अकासा की उड़ानों को मिली थी धमकी

19 अक्टूबर को इंडिगो और अकासा एयरलाइंस की पांच-पांच उड़ानों को धमकी मिली, जबकि तीन विस्तारा और एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

ईमेल के जरिए बम की धमकी

अधिकारियों ने बतााय था कि दुबई से जयपुर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान, जिसमें 189 यात्री सवार थे को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली थी। वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। वहीं, इंडिगो की जिन उड़ानों को धमकी मिली उनमें 6E 17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E 11 (दिल्ली से इस्तांबुल) और 6E 184 (जोधपुर से दिल्ली) शामिल हैं।

एक लड़के को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 14 अक्टूबर को मुंबई से उड़ान भरने वाली तीन उड़ानों को मिली धमकियों के मामले में छत्तीसगढ़ के 17 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है। जिन उपकरणों से धमकियां भेजी गईं उनके कुछ आईपी पते विदेशी स्थानों जैसे लंदन से जुड़े पाए गए।

मैजेस का पता लगना क्यों मुश्किल?

विमानों को उड़ाने की धमकी भरे मैसेज कहां से आ रहे हैं, इसका पता लगाने में पुलिस को मुश्किल हो रही है। कई पुलिस टीमों ने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) सेवा प्रदाताओं और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से इसके लिए संपर्क किया है। बता दें कि VPN IP मैसेज भेजने वाले के पते को छुपा देता है। जिससे मैसेज भेजने वाले के स्थान का पता लगाना मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 10 से ज्यादा फ्लाइट्स को मिली बम की धमकी, इस हफ्ते 70 फर्जी मैसेज