IND Vs NZ 2nd Test

IND Vs NZ 2nd Test: पुणे टेस्ट में कीवी टीम 259 रनों पर सिमटी, वाशिंगटन सुंदर ने लिए सात विकेट

IND Vs NZ 2nd Test: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया (IND Vs NZ 2nd Test) ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली। टीम इंडिया के स्पिनर्स का पहले दिन दबदबा देखने को मिला। खासकर तीन साल बाद टीम में लौटे वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा। इस पारी में कीवी टीम 259 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने सात विकेट हासिल किए। जबकि आर अश्विन के नाम तीन सफलता रही।

वॉशिंगटन सुंदर ने चटकाए सात विकेट:

बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर हैरान करने वाला फैसला किया था। क्योंकि इससे पहले सुंदर ने आखिरी बार टेस्ट में 3 साल से ज्यादा समय पहले खेला था। ऐसे में यह फैसला थोड़े हैरान करने वाला था। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस पारी में सात विकेट चटकाए। यह उनका टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बन गया।

अश्विन ने बनाया ये ख़ास रिकॉर्ड:

न्यूज़ीलैंड की पारी के साथ विकेट सुंदर ने चटकाए तो वहीं तीन विकेट अश्विन के खाते में गए। इसके साथ ही अश्विन ने इतिहास भी रच दिया। अश्विन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन को पछाड़ दिया। अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 39 मैच में कुल 188 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि लियोन के नाम 187 विकेट दर्ज है।

कीवी टीम 259 रनों पर सिमटी:

इस मैच में कीवी टीम बैकफुट पर नज़र आ रही है। पुणे टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूज़ीलैंड के लिए डिवॉन कॉन्वे और रचीन रविंद्र ने शानदार पारी खेली। लेकिन इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा कोई तीसरा बल्लेबाज़ कुछ ख़ास रन नहीं बना पाया। ऐसे में न्यूज़ीलैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 259 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम