तिरुपति में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में ड्रग माफिया जाफर सादिक का जिक्र

 Tirupati Hotels Bomb Threats:  आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर क्षेत्र के पास बने कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गयी है। वहीं जब पुलिस और स्निफर डॉग्स ने इन धमकियों के बाद होटलों में गहन तलाशी ली तो उनके हाथ कुछ नहीं लगा। जिससे पुष्टि हुई कि धमकी झूठी थी।

ईमेल में क्या लिखा था

शुरुआती जानकारी के मुताबिक मान जा रहा है कि ईमेल में इस साल फरवरी में गिरफ्तार किए गए ड्रग सरगना जाफर सिद्दीक का नाम था। धमकी भरे ईमेल के सबजेक्ट में लिखा था,  “पाक ISI सूचीबद्ध होटलों में इम्प्रोवाइज्ड EDs सक्रिय करेगा, 11 बजे तक खाली करें! तमिलनाडु के मुख्यमंत्री शामिल।” धमकियां कहा से भेजी गईं इसके स्रोत का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

तीन होटलों को मिली बम की धमकी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लीला महल, कपिला तीर्थम और अलीपीरी क्षेत्रों के तीन निजी होटलों को गुरुवार शाम को ईमेल के माध्यम से धमकियां मिलीं। बता दें कि तिरुपति मंदिर में में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आते हैं। यहां रुकने के लिए श्रद्धालु मंदिर के आसपास बने होटलों को ही चुनते हैं। इसलिए यहां का होटल बिजनेस काफी अच्छा है। लेकिन इस तरह की धमकी मिलने के बाद यहां डर का माहौल है।

 उड़ानों को लगातार मिल रही है बम की धमकी

वहीं पिछले कई दिनों भारतीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही है। जांच के बाद सभी धमकियां फर्जी भी साबित हुईं हैं। गुरुवार को एक सात 85 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम से उड़ान की धमकी मिली थी।

इन उड़ाने में 20 इंडिगो, 25 अकासा और 20 विस्तारा की फ्लाइट्स शामिल थी। जिसके बाद एयरपोर्ट ने प्रशासन ने सभी उड़ानों की गहना से जांच की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।  इस बार भी धमकियां फर्जी साबित हुईं।

ये भी पढ़ेंः 85 विमानों को बम से उड़ान की धमकी, 20 एअर इंडिया, 25 अकासा और 20 इंडियो की फ्लाइट्स शामिल