Diwali 2024 Gift Ideas

Diwali 2024 Gift Ideas : इस दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बजट में दे ये शानदार गिफ्ट्स

Diwali 2024 Gift Ideas: हमारे देश में दिवाली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल दीपावली 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर लोग अपने घर की साज-सजावट करते हैं। इस दिन लोग पठाखे जलाते हैं, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में मिठाई और गिफ्ट्स बांटते हैं। दिवाली के त्योहार पर लोग अपने घरों को लाइट, बत्ती और रंगोली बनाकर खूबसूरत तरीकों से सजाते हैं।

दिवाली के मौके पर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मिठाई और तोहफे भी देते हैं। ऐसे में हर साल दीपावली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट देने को लेकर कन्फूजन बना रहता है। लेकिन कभी-कभी बजट की समस्या भी रहती है। आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज के बारे में बतायंगे की आप अपने दोस्तों को क्या-क्या चीजन गिफ्ट कर सकतें हैं।

फूलों का बूके कर सकतें हैं गिफ्ट

आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को आप दिवाली के मौके पर फूलों का हैंडमेट गुलदस्ता दे सकते हैं। इसके लिए आप कुछ गुलाब के कुछ फूलों को डाली सहित एक जगह इकट्ठा कर लें। इसके अलावा, अगर आपके बगिए में और भी किसी तरह के फ्लावर हैं, तो उन्हें भी तोड़कर रख लें। इन सभी के स्टिक को एक रिबन से बांध कर एक बुके तैयार कर लें। इसके ऊपर से आप एक अच्छे कागज या प्रिंटेड पैकेजिंग वाली प्लास्टिक से इस तरह रैप कर दें कि सारे फूल ऊपर से दिखे। आपके ये कोशिशे देखकर आपके दोस्त जरूर खुश होंगे।

फोटो फ्रेम करें, गिफ्ट

दिवाली के पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो फ्रेम भी गिफ्ट कर सकतें हैं। आप चाहें तो इसमें अपने दोस्त की या उनके परिवार की फोटो लगाकर कर कस्टमाइज करा सकतें हैं। आप चाहें तो पर कुछ लिखकर एक पर्सनल टच भी दे सकते हैं। आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को आपका यह गिफ्ट जरूर पसंद आएगा और बजट में आपका काम भी बन जाएगा।

हैंडमेड कार्ड या पेंटिंग

इस दिवाली पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अपने हाथ से बनाकर कार्ड दे सकते हैं। इसपर आप एक-दूसरे के साथ बिताए पल के बारे में लिख कर अपनी यादों को ताजा कर सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें पेंटिंग भी गिफ्ट कर सकतें हैं। इस तरह के गिफ्ट दोस्तों या रिश्तेदारों को बेहद पसंद आते हैं।