Maharashtra Election: BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

Maharashtra Election BJP 3rd List: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। तीसरी सूची में बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों के नाम थे। वहीं दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। कुल मिलाकर बीजेपी ने अब तक 146 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

नांदेड उपचुनाव में हंबर्डे को बनाया उम्मीदवार

वहीं, बीजेपी ने नांदेड लोकसभा उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को अपना उम्मीदवार बनाया। दरअसल, कांग्रेस से नांदेड़ सांसद वसंतराव चव्हाण के अगस्त में निधन के बाद ये सीट खाली हो गई है। जिस पर उपचुनाव होना है। कांग्रेस ने नांदेड़ सीट पर उपचुनाव के लिए वसंतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र चव्हाण को प्रत्याशी बनाया है। वहीं अब बीजेपी ने इस सीट के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे के नाम का ऐलान किया है।

महायुति  ने 260 सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान

महाराष्ट्र चुनाव के मद्देनजर महायुति गठबंधन ने अब तक 288 सीटों में से 260 पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बाकी बची 28 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना बाकी है। बता दें कि महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है।

महा विकास अघाड़ी ने 259 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपीएसपी, जिसका नाम नाम महा विकास अघाड़ी है ने 288 विधानसभा सीटों में से अब तक 259 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। बाकी बचे 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है। 259 उम्मीदवारों में से कांग्रेस ने 99, शिवसेना यूबीटी ने 84 और एनसीपीएसपी ने 76 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।

13 नवंबर को मतदान 23 को परिणाम

महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों पर  13 नवंबर को वोट पड़ने हैं। वहीं इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक चरण में ही संपन्न किए जाएंगे। चुनावी नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः क्या पाक से आए थे बाबा सिद्दीकी के मर्डर में इस्तेमाल किए गए हथियार?

जानें अब कौन है लॉरेंस बिश्नोई का नया टारगेंट!, पकड़े गए शूटरों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे