loader

दिल्ली में दिवाली पर चाचा-भतीजे का डबल मर्डर, बोले परिजन-‘ये लोग हमारा खून ले गए’

Delhi Double Murder: दिवाली पर जब पूरा देश जश्न मना रहा था, उसी बीच दिल्ली के शाहदरा में पटाखों की गुंज के बीच चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब मृतक चाचा-भतीजा आकाश और ऋषभ अपने परिजनों के साथ घर पर दिवाली मना रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को पकड़ लिया है, जिसने शूटर की मदद से ये हत्या करवाई।

सामने आया घटना का CCTV फुटेज

घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे दिल्ली के शाहदरा में एक परिवार दिवाली की रात जश्न मना रहा होता है। घर के बाहर पीले रंग का कुर्ता पजामा पहने चाचा-भतीजा दिवाली पर पटाखें फोड़ रहे होते हैं। तभी स्कूटी सवार दो लोग सामने से आते हैं। उनमें से एक (नाबालीग लड़का) 40 साल के आकाश के पैर छूता है। इसके बाद वह अपने साथ आए दूसरे व्यक्ति को हमला करने के लिए कहता है। जिसके बाद देखते ही देखते शूटर आकाश पर कई राउंड फायरिंग कर भाग निकलते हैं।

उस दौरान वहां मौजूद आकाश का भतीजा ऋषभ हत्यारों को पकड़ने की कोशिश करता है। लेकिन शूटर उसे भी गोली मार कर भाग जाते हैं। जिसके बाद चाचा-भतीजे की गोली लगने से मौत हो जाती है। वहीं इस दौरान घर के दरवाजे पर पटाखा फोड़ रहे आकाश के 10 साल के बेटे को भी गोली लगी है। जिसमें वो गंभीर रुप से घायल है।

घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल

दिवाली पर हुई इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद घरवालों का रो रोकर बुरा हाल है। आकाश की मां और ऋषभ की दादी के आंख के आंसू रुक नहीं रहे। वो बार-बार कह रही हैं कि अब वो कैसे रहेंगी? आज के दिन (दिवाली पर) मेरे बेटे-पोते को मार डाला।

उधर मृतक ऋषभ के पिता और आकाश के भाई योगेश का भी बुरा हाला है। योगेश ने कहा कि उन लोगों ने मेरा बच्चा मार दिया। ये लोग मेरा खून ले गए, पता नहीं क्यों इन लोगों ने मेरे बेटे को मारा। भाई का 10 साल का बेटा अस्पताल में है उसका भी इलाज चल रहा है। हमलावर पहले भी हमारे बच्चों को फंसवाना चाहते थे। अब मेरे बच्चे को मार दिया। अब मेरा परिवार कैसे रहेगा।

‘हमलावर उनके रिश्तेदार’

वहीं योगेश का दावा है कि उनके भाई और बेटे की हत्या करने वाले हमलावर उनके रिश्तेदार ही हैं। हमले का मास्टरमाइंड उनका भतीजा ही लगता है। वह मेर ताऊ के बेटे का बेटा है। योगेश ने पुलिस को बताया कि हमलोगों ने हमलावरों को कुछ पैसे उधार दिए थे। हम उनसे पैसे वापस मांग रहे थे। लेकिन उनकी नियत बदल गई। इसलिए उन्होंने ये सब कर डाला।

मृतक आकाश पर 6 मामले दर्ज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक आकाश के ऊपर पुलिस थाने में 6 मामले दर्ज है। जिनमें गैंबलिंग एक्ट की धाराएं भी शामिल है। वहीं आकाश के भाई और मृतक ऋषभ के पिता योगेश के खिलाफ भी 14 मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ेंः

सलमान और जीशान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मैसेज कर मांगे थे 2 करोड़ रुपए

दो करोड़ भेज दो नहीं तो मारा जाएगा सलमान खान’…फिर मिली जान से मारने की धमकी

‘एक बार उससे मिलवा दो…’जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!

लॉरेंस बिश्नोई हफ्ते में दो दिन रखता है मौन!, जानें कैसे जेल में काट रहा है दिन
[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]