लॉरेस गैंग की धमकी पर बोले पप्पू यादव-‘मुझे कोई डर नहीं, मुझे मरावा दें ताकि देश से…’
नई दिल्ली: बिहार के पूर्निया से निर्दलीय विधायक पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से निजी दूश्मनी नहीं है और ना ही उनकी जिंदगी में डर की कोई गुंजाइश है। पप्पू यादव ने कहा कि लॉरेंस गैंग को जब मुझे मारना है आकर मारे। मैं किसी को रोक नहीं रहा हूं। इस मुद्दे पर जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं कि मैं डर गया हूं तो आइए मुझे मरवा दीजिए।
पप्पू यादव ने मांगी थी सुरक्षा
दरअसल, पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बोला था। जिसके बाद उन्हें लॉरेंस गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की थी। जिस पर कई नेताओं ने उन पर चुटकी ली और उनके डर जाने की बात कही। इसी के जवाब में अब पप्पू यादव का ये बयान सामने आया है।
‘मैं चाहता हूं की मैं जल्दी मर जाऊं’
निर्दलिय विधायक पप्पू यादव ने कहा कि मैं चाहता हूं की मैं जल्दी मर जाऊं। मुझे जल्दी मरावा दीजिए, ताकि इस देश से सच गायब हो जाए। पप्पू यादव ने दम भरते हुए कहा कि मैं सबकुछ छोड़ सकता हूं, लेकिन अपने विचारों से समझौता नहीं कर सकता। डरकर जीने की उनकी आदत नहीं है।
सलमान को बचाना या नहीं बचाना सरकार का काम
पप्पू यादव ने कहा कि सलमान खान को बचाना या नहीं बचाना सरकार का काम है। मेरी किसी को चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने बताया कि जब वह दो दिन पहले झारखंड से पूर्णिया आ रहे थे तब उन्हें लॉरेंस गैंग की तरफ से धमकी मिली थी।
लॉरेंस गैंग के निशाने पर कब आए पप्पू यादव?
12 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंगे ने ली थी। इन खबरों के सामने आने के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर देश का कानून उन्हें अनुमति दे तो वह 24 घंटे में पूरे गैंग को खत्म करके रख देंगे। अपने इस बयान के बाद पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए। उन्हें लॉरेंस गैंग की तरफ ले लगातार जान से मारने की धमकी मिलने लगी।
कुछ दिन बाद पप्पू यादव वे बताया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से कॉल पर धमकी मिली है। गैंगे के शूटर ने उन्हें कॉल करके कहा कि वो किसी के खिलाफ बोलने से पहले सोच-समझकर बोले। शूटर ने पप्पू यादव से कहा कि उनके रास्ते में जो भी आएगा उसके साथ वही होगा जो आज हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः
एक बार उससे मिलवा दो…’जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!
पापा की हत्या के बाद हर रात वो…’ सलमान को लेकर जीशान सिद्दीकी का बड़ा खुलासा
लॉरेंस बिश्नोई हफ्ते में दो दिन रखता है मौन!, जानें कैसे जेल में काट रहा है दिन
जानें अब कौन है लॉरेंस बिश्नोई का नया टारगेंट!, पकड़े गए शूटरों ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे