जम्मू-कश्मीर: बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, आतंकवादियों ने 2 मजदूरों को मारी गोली
Budgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के मगम इलाके में शुक्रवार को दो प्रवासी मजदूरों को आतंकवादियों ने गोली मार दी। आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के दो मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को बेमिना के जेवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सर्च ऑपरेशन शुरू, आतंकिओं की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और आतंकवादियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। बता दें कि पिछले 12 दिनों में मध्य कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर यह दूसरा हमला है।
यूपी के सहारनपुर के रहने वाले हैं घायल मजदूर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी हमले में घायल व्यक्तियों, सोफियान (25) और उस्मान मलिक (25) को श्रीन बेमिना गर के बेमिना स्थित जेवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं। सोफियान और उस्मान जल शक्ति विभाग में दैनिक मजदूरी का काम कर रहे थे। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
पहले भी गैर कश्मीरियों को बनाया गया निशाना
जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। 12 दिन पहले आतंकवादियों ने गंदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में एक निर्माण स्थल पर गोलीबारी की थी, जिसमें एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूर मारे गए थे।हमले में मारे गए डॉक्टर और मजदूर ज़-मोहर सुरंग के निर्माण में लगे दल का हिस्सा थे, जो मध्य कश्मीर के गंदरबल में गगनगीर को सोनमर्ग से जोड़ती है।
वही इसके बाद 18 अक्टूबर को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी थी। स्थानीय लोगों को शोपियां जिले में उस मजदूर का गोली से छलनी शव मिला था।
ये भी पढ़ेंः
जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सेना की गाड़ी पर हमला करने वाले 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी
जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला, 4 जवान घायल, पोर्टर की मौत
लश्कर-ए-तैयबा की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली जम्मू-कश्मीर के गांदरबल हमले की जिम्मेदारी