Fashion Designer Rohit Bal Passes Away

फेमस फैशन डिजाइनर रोहित बल का निधन, लंबे समय से दिल की बीमारी से थे परेशान

फैशन डिजाइनर रोहित के निधन पर फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने दुख जताया है। FDCI ने इंस्टाग्राम पर रोहित बाल की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ” हम महान डिजाइनर रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। वे फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य थे। पारंपरिक पैटर्न को आधुनिक संवेदनाओं के साथ जोड़ने के लिए प्रसिद्ध, बल के काम ने भारतीय फैशन को एक नई परिभाषा दी और पीढ़ियों को प्रेरित किया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FDCI (@fdciofficial)

वहीं, सेलेब्स और फैंस रोहित के निधन पर उन्हें सोशल मीडिया पर याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रसिद्ध उपन्यासकार और कॉलमिस्ट शोभा डे ने भी इंस्टाग्राम पर एक भावुक श्रद्धांजलि के साथ रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त किया।

शोभा डे ने लिखी भावुक पोस्ट

शोभा डे ने लिखा, “अलविदा, प्यारे गुद्दा! तुम हमेशा ‘विजन’ से जुड़े रहे… कोई भी तुम्हारे करीब नहीं आ सका! मुझे गर्व है कि मैंने तुम्हें तब से जाना है, जब तुमने अपनी कला का जादू फैलाया और दुनिया की फैशन दृष्टि को कश्मीर की दिव्य सुंदरता से परिचित कराया! तुमसे प्यार है और हमेशा तुम्हारी कमी महसूस होगी! सिर्फ एक फैशन आइकन ही नहीं, बल्कि एक कलाकार! तुमने गरिमा के साथ दुनिया को अलविदा कहा, जैसा कि तुम्हें चाहिए था!”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shobhaa De (@shobhaade)

फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने भी रोहित बल के निधन पर शोक व्यक्त किया।

पिछसे महीने ही किया था कमबैक

बता दें कि बीमारी की वजह से रोहित ने कुछ वक्त के लिए फैशन की दुनिया से दूरी बना ली थी। फिर सेहत में सुधार होने पर उन्होंने इस साल ही कमबैक किया था। पिछले महीने दिल्ली में हुआ लैक्मे इंडिया फैशन वीक रोहित का आखिरी शो था। इस शोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे उनके लिए शो स्टॉपर बनी थीं। शो के दौरान रोहित थोड़ा लड़खड़ा रहे थे। इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अनन्या रोहित को संभालती नजर आईं थी। इस वीडियो को देखकर फैंस ने रोहित के हेल्थ को लेकरे चिंता जताया था।

Fashion Designer Rohit Bal Pass Away

साल 2010 में पड़ा था दिल का दौरा

रोहित बल को पहले से ही दिल से जुड़ी बीमारी थी। साल 2010 में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी की गई थी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  रोहित के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि बल कई सालों से पेसमेकर के साथ जी रहे थे। पिछले साल से ही पेसमेकर में कुछ प्रोबल्म होने लगी थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

हालांकि, दिसंबर 2023 में उन्होंने एक बयान जारी किया कि वह ठीक हो रहे हैं और दोस्तों और परिवार से मिले निरंतर प्यार और प्रार्थनाओं के लिए आभार व्यक्त किया था।

rohit bal news

कश्मीर के रहने वाले थे रोहित 

अपने डिजाइनों के लिए फेमस रोहित बल कश्मीर से थे और भारत के सबसे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनरों में से एक थे।  उन्होंने सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक की थी। उन्होंने दिल्ली के एनआईएफटी से फैशन डिजाइनिंग भी सीखा था। रोहित देश और विदेशो दोनों जगह फेमस थे। इंटरनेशनल स्टार्स पामेला एंडरसन, उमा थरमन, सिंडी क्रॉफर्ड और नाओमी कैंपबेल ने भी उनके डिजाइन किए आउटफिट को पहना है।

ये भी पढ़ेंः 

लॉरेस गैंग की धमकी पर बोले पप्पू यादव-‘मुझे कोई डर नहीं, मुझे मरावा दें ताकि देश से…’

सलमान और जीशान को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, मैसेज कर मांगे थे 2 करोड़ रुपए

‘दो करोड़ भेज दो नहीं तो मारा जाएगा सलमान खान’…फिर मिली जान से मारने की धमकी

‘एक बार उससे मिलवा दो…’जब लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट पहुंच गई थी लड़कियां!