farooq abdullah

बढ़ते आतंकी हमलों के पीछे फारूक को एजेंसियों पर शक, बोले- ‘उमर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश’

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों से आंतकी घटनाएं लगातर बढ़ी हैं। इन घटनाओं के पीछे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने साजिश की बात कही है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों के पीछे एजेंसियों के होने का शक भी जताया है।

‘ये हमले क्राइसिस पैदा करने की कोशिश’

मीडिया से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब से जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की सरकार बनी है, तब से घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि ये हमला क्राइसिस पैदा करने की कोशिश है। मेरा मनना है कि हमलावलों को मारने की जगह पकड़ना चाहिए और उनसे पूछना चाहिए की इन सब के पीछे कौन है।

अब्दुल्ला ने कहा कि इन आतंकियों को पकड़ों और पूछो की अभी ही ये घटनाएं क्यों हो रही हैं। पहले क्यों बंद थीं और अभी हमले ज्यादा क्यों हो रहे हैं?

 एजेंसियों के होने का शक जताया

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने लगातार हो रहीं आतंकी घटनाओं के पीछे एजेंसियों के होने का शक जताया है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। कैसे यहां सरकार बनते ही आतंकी हमले बढ़ गए। उन्होंने कहा कि मुझे तो शक है कि इनके पीछे कहीं वो लोग तो नहीं जो इस सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं?

‘पहले क्यों बंद थे हमले और अभी ही क्यों शुरु’

उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि पहले क्यों बंद थे ये हमले और अभी ही क्यों शुरु हो रहे हैं? ये सब संकट पैदा करने के लिए किया जा रहा है। कश्मीर को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है। इन घटनाओं के पीछे कोई एजेंसियां तो शामिल नहीं हैं?

farooq abdullah news

पिछले कुछ दिनों से बढ़ें आतंकी हमले

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर से लगातार आतंकी हमलों की ख़बर सामने आई हैं। शुक्रवार को ही बड़गाम में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी मजूदरों पर गोलियां चला दी थीं, जिसमें यूपी के सहारनपुर के रहने वाले दो मजदूर घायल हो गए थे। पिछसे हफ्ते बटागुंड त्राल में भी आतंकियों ने गोलीबरी की थी। इस हमले में एक शख्स घायल हो गया था।

इससे पहले 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में एक निर्माण स्थल पर आतंकियों ने गोलीबारी की थी। जिसमें एक डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूर मारे गए थे। हमले में मारे गए डॉक्टर और मजदूर ज़-मोहर सुरंग के निर्माण में लगे दल का हिस्सा थे, जो मध्य कश्मीर के गंदरबल में गगनगीर को सोनमर्ग से जोड़ती है।वहीं इससे पहले 18 अक्टूबर को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में बिहार के एक प्रवासी  मजदूर की हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ेंः

  1. लश्कर-ए-तैयबा की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली जम्मू-कश्मीर के गांदरबल हमले की जिम्मेदारी
  2. जम्मू-कश्मीर: बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, आतंकवादियों ने 2 मजदूरों को मारी गोली
  3. जम्मू-कश्मीर: अखनूर में सेना की गाड़ी पर हमला करने वाले 3 आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी