Brampton hindu shaba mandir khalistanis attack

कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, लाठी-डंडों से लोगों को पीटा, ट्रूडो ने की निंदा

Brampton: कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिन्दू सभा मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। इस दौरान मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर लाठी-डंडे बरसाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हमलावरों के हाथों में खालिस्तान का झंडा नजर आ रहा है।

इलाके में तनाव, पुलिस तैनात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद इलाके में तनाव है। शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। वहीं पील रीजनल पुलिस चीफ निशा दुरईप्पा ने लोगों से शांति और संयम बरतने की अपील की है।

जस्टिन ट्रूडो ने हमले की निंदा की

ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा मंदिर में हुई इस घटना की कनाडाई सरकार ने निंदा की है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर लिखा, ”ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस का धन्यवाद।”

विपक्षी नेता पियरे पोलिवरे ने भी की कड़ी निंदा

घटना पर विपक्षी नेता पियरे पोलिवरे ने भी कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि कनाडा की धरती पर इस तरह की घटना अस्वीकार्य है। कनाडा के सभी धर्म के लोगों को शांति से अपने धर्म का पालन करना चाहिए।

Pierre Poilievre

पिछसे कुछ दिनों से हिंदू मंदिरों पर हमला जारी

बता दें कि कनाडा में पिछसे कुछ दिनों से हिंदू मंदिरों और समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कनाडा में हो रही इन घटनाओं से वहां रहने वाले हिंदू चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार, कुछ सालों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के अन्य जगहों पर बने हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है।

जारी है भारत-कनाडा के बीच तनाव

भारत-कनाडा के बीच लगातार तनाव जारी है। बीते 2 अक्टूबर को भारत सरकार ने आरोप लगाया था कि कनाडा सरकार वहां मौजूद भारतीय कॉन्सुलेट (भारतीय वाणिज्य दूतावास) के कर्मचारियों की ऑडियो और वीडियो की निगरानी कर रही है।

jaiswal and trudeau

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने  दिल्ली में एक प्रेस मीट के दौरान कनाडा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हाल के दिनों में हमारे कुछ कांसुलर अधिकारियों को कनाडाई सरकार द्वारा सूचित किया गया था कि वे ऑडियो और वीडियो निगरानी के अधीन हैं और वे अभी भी ऐसे ही हैं। उनका कम्युनिकेशन भी इंटरसेप्ट किया गया है। इसे लेकर भारत सरकार ने कड़ा विरोध जताया और इसे राजनयिक और कांसुलर सम्मेलनों का स्पष्ट उल्लंघन बताया।

क्यों बिगड़े भारत-कनाडा के रिश्ते?

बता दें कि 2023 में कनाडा में  खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में कनाडा सरकार ने भारतीय एजंसियों के शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसका भारत ने विरोध करते हुए कनाडा सरकार से सबूत मांगे थे। लेकिन कनाडा सरकार ने भारत को कोई सबूत नहीं दिया।

India Canada Row

फिर इसी साल अक्टूबर में कनाडा ने एक बार फिर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का नाम लगाते हुए इस मामले में भारतीय उच्चायुक्त और अन्य राजनयिकों को ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में नामित किया। जिसके बाद भारत सरकार ने अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य वरिष्ठ राजनयिकों व अधिकारियों को वापस बुला लिया। इसके तुरंत बाद भारत सरकार ने छह कनाडाई डिप्लोमेट को भी निष्कासित कर दिया।

ये भी पढ़ेंः