भूल भूलैया

“भूल भुलैया 3” ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 100 करोड़ का आंकड़ा पार!

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। दिवाली के दिन रिलीज होने के बाद से भूल भूलैया सिनेमाघऱों में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा बनकर दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। यही कारण है कि उनकी हॉरर कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर दी है।

100 करोड़ से ज्यादा हुई कमाई

बता दें कि भूल भूलैया फिल्म ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की है। माना जा रहा है कि ये फिल्म कभी कई वीकेंड तक सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाएगी। वहीं फिल्म के चौथे दिन की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं।

भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 35.5 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़ और तीसरे दिन 1.84 करोड़ की कमाई की है। वहीं सैक्निल्क पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक भूल भूलैया 3 फिल्म ने चौथे दिन शाम 6:25 बजे तक 10.04 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म की टोटल कमाई 116.04 करोड़ रुपये हो चुकी है।

कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी फिल्म

अभिनेता कार्तिक आर्यन के करियर की भूल भुलैया 3 सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म ने पहले 35 करोड़ रुपये के ऊपर की कमाई की थी। वहीं इसी फिल्म का 2022 में आया पार्ट भूल भुलैया 2 ने पहले दिन 14 करोड़ के आसपास कमाई की थी। कार्तिक आर्यन के साथ ही ये फिल्म विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के करियर की भी सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है।

भूल भुलैया 3

भूल भुलैया सीरीज की तीसरी फिल्म में में कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं। फिल्म को पब्लिक और समीक्षकों दोनों का प्यार मिल रहा है। सिनेमाघऱों में सिंघम 3 से 25 फीसदी कम स्क्रीन मिलने के बावजूद इस फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं। आसान भाषा में समझा जाए तो इस फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है और ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में बनी रहेगी।