कनाडा के ब्रैम्पटन (brampton) में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। पीएम मोदी ने सोमवार को खालिस्तान समर्थकों द्वारा ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में किए गए ( brampton hindu mandir attack) हमले की कड़ी निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
पीएम मोदी ने की कड़ी निंदा
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म एक्स पर लिखा, ”मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने के लिए कायरता भरे प्रयास भी उतने ही निंदनीय हैं। ऐसे हिंसक कृत्य भारत की दृढ़ता को कभी कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडाई सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की अपेक्षा करते हैं।
I strongly condemn the deliberate attack on a Hindu temple in Canada. Equally appalling are the cowardly attempts to intimidate our diplomats. Such acts of violence will never weaken India’s resolve. We expect the Canadian government to ensure justice and uphold the rule of law.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2024
ट्रूडो ने की हमले की निंदा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित रूप से पालन करने का अधिकार है। समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तुरंत कार्रवाई करने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस का धन्यवाद।’
The acts of violence at the Hindu Sabha Mandir in Brampton today are unacceptable. Every Canadian has the right to practice their faith freely and safely.
Thank you to the Peel Regional Police for swiftly responding to protect the community and investigate this incident.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) November 3, 2024
क्या है मामला
बता दें कि बीते रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में ‘हिन्दू सभा’ नाम के एक मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया। जिस समय मंदिर पर हमला हुआ उस वक्त सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां मौजूद थे। इसी दौरान हिंदू श्रद्धालूओं पर खालिस्तानी समर्थकों ने लाठी-डंडे बरसाने शुरु कर दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हमलावरों के हाथों में खालिस्तान का झंडा नजर आ रहा है।
घटना के बाद इलाके में तनाव है। शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है।
ये भी पढ़ेंः कनाडा के ब्रैम्पटन में मंदिर पर खालिस्तानियों का हमला, लाठी-डंडों से लोगों को पीटा, ट्रूडो ने की निंदा