loader

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, कहीं ये बड़ी बात…

Border Gavaskar Trophy 2024

Border Gavaskar Trophy 2024: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का बड़ा बयान सामने आया है। सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फॉर्म के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) को लेकर बड़ी बात कहीं है। सुनील गावस्कर ने बताया है कि भारत के बल्लेबाज स्पिनरों को खेलने में कहां गलती कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना इस बार टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल होगा।

सुनील गावस्कर का बड़ा बयान:

टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा कि ”फिलहाल की परिस्थिति को देखते हुए यह कहना सही नहीं होगा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज अपने नाम करेगी। अगर वास्तव में ऐसा हो जाता है तो ये बहुत ही ख़ुशी की बात होगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 4-0 से जीत के बजाय सिर्फ टेस्ट सीरीज पर ध्यान देना चाहिए। चाहे फिर वो जीत 1-0 से ही क्यों ना हो..? अभी मैं विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में बात नहीं करना चाहता।

स्पिन खेलना हो रहा है मुश्किल: गावस्कर

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्पिन का मास्टर कहा जाता था। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों का बेहद ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। इसको लेकर गावस्कर ने कहा कि ”ये तब से हो रहा जब से सीमित ओवरों की क्रिकेट ज्यादा होने लगी है। सीमित ओवरों में बल्लेबाज कड़क हाथ से गेंद को खेलते हैं। वहां आप गेंद को पुश करते हैं ताकि गेंद दूर चली जाए। लेकिन जहां पिच के गेंदबाजों को मदद मिलती है।”

पर्थ टेस्ट से होगी शुरुआत:

अगले कुछ दिनों में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। भारतीय टीम को इस दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेना है। जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट से होगी। पिछली दो बार से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टीम इंडिया ने कब्जा जमा रखा है। इस बार भारतीय टीम के लिए मुश्किल ज्यादा लग रही है।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]