Shakib Al Hasan

शाकिब अल हसन के गेंदबाज़ी एक्शन पर उठा सवाल, 17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एक बार फिर मुसीबत में फंस गए हैं। इस बार वो अपने व्यवहार को लेकर नहीं बल्कि अपने गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। 17 साल तक क्रिकेट में तहलका मचाने वाले शाकिब (Shakib Al Hasan) अब अपने क्रिकेट करियर के अंतिम पड़ाव में चल रहे हैं। इस दौरान एक काउंटी मैच में उनका गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। काउंटी चैंपियनशिप में उनके गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर अंपायरों द्वारा रिपोर्ट की गई है।

गेंदबाजी एक्शन का होगा विश्लेषण:

बता दें बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन इस समय काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ टी-20 क्रिकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले शाकिब हसन का गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाया गया है। शाकिब को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा अपने गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करवाने के लिए कहा गया था।

सितंबर में हुई थी रिपोर्ट:

बता दें इस साल काउंटी में शाकिब सरे के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने सितंबर में हुए एक मुकाबले में समरसेट के खिलाफ 63 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे। उसके बाद उनके गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर अंपायरों द्वारा रिपोर्ट की गई है। ऑन-फील्ड अंपायर स्टीव ओशॉघनेसी और डेविड मिल्सन ने उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध माना था। फिलहाल शाकिब को खेलने से निलंबित नहीं किया गया है, लेकिन अगले कुछ समय में उनको अपने गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करवाना होगा।

17 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा:

शाकिब अल हसन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर की लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में बांग्लादेश को कई मैचों में जीत दिलाई। लेकिन 17 साल के करियर में पहली बार गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध माना गया है। अब देखना है कि शाकिब कब तक अपने गेंदबाज़ी एक्शन टेस्ट को पूरा करवा लेते हैं।

ये भी पढ़ेंः ENG vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने जीता आखिरी वनडे मैच, सीरीज 3-2 से की अपने नाम