loader

अवैध खनन कांड: झारखंड में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख कैश और सोना जब्त, चुनावी माहौल में सनसनी

सीबीआई
सीबीआई

झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सीबीआई ने नींबू पहाड़ इलाके में राज्य के अवैध माइनिंग स्कैम केस में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक झारखंड समेत सीबीआई ने तीन राज्यों की 16 जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश, सोने और चांदी के आभूषण बरामद किया हैं।

झारखंड,बंगाल और बिहार में सीबीआई की रेड

बता दें कि सीबीआई की टीम ने मंगलवार को झारखंड,बंगाल और बिहार के 16 जगहों पर छापेमारी की है। वहीं झारखंड में सीबीआई की टीम ने साहिबगंज, पाकुड़ और राजमहल तीन जिलों में रेड मारी है। इसके अलावा सीबीआई की ओर से कोलकाता और पटना में भी छापेमारी की गई है. 1200 करोड़ रुपये के अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने रेड के दौरान अलग-अलग ठिकानों से 50 लाख रुपए जब्त किये हैं।

50 लाख कैश और सोना बरामद

जांच से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सीबीआई ने 50 लाख रुपये नकद, एक किलोग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी के अलावा करोड़ों रुपये की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किये हैं। गौरतलब है कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 23 नवंबर 2023 को मामला दर्ज किया था।

सीएम के सहयोगी पर भी संदेह

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक सहयोगी भी संदेह के घेरे में हैं। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में स्थित कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि संदिग्धों और उनके सहयोगियों के झारखंड के साहेबगंज में स्थित 11 ठिकानों, रांची में तीन स्थानों पर और बिहार के पटना में और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

इसके अलावा रांची में सीबीआई की टीम प्रेम प्रकाश नाम के व्यक्ति के घर पहुंची थी. प्रेम प्रकाश ही नहीं बल्कि उनके सीए जयपुरियार के घर भी छापेमारी की गई है। इस दौरान नामकुम की एक यूनिवर्सिटी और अस्पताल में भी पुलिस का छापा पड़ा है, जहां नामकुम से भी भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है।

झारखंड में चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में सभी उम्मीदवार और पार्टियां लगी हुई हैं। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर 2024 को चुनाव के तारीखों की घोषणा की थी। झारखंड में मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होंगे। वहीं वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

[web_stories title="true" excerpt="false" author="true" date="false" archive_link="false" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="4" number_of_stories="8" order="DESC" orderby="post_date" view="grid" /]