कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी तरफ से घटना पर एक शब्द नहीं बोला गया है।
हिंदू मंदिर पर हमला
बता दें कि बीते रविवार को कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में भक्तों के एक समूह को निशाना बनाया था। इस घटना के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडने कहा था कि मंदिर में हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं। प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
पीएम मोदी ने की निंदा
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा था कि मैं कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। पीएम मोदी ने कहा हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।
कार्रवाई की मांग
भारत सरकार ने कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों की ओर से की गई हिंसा की निंदा की थी। सरकार ने उम्मीद जताई कि हिंसा में शामिल लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने सोमवार यानी 4 नवंबर 2024 को एक बयान में यह भी कहा था कि भारत कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित है।
केंद्रीय मंत्री का राहुल गांधी पर निशाना
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह अविश्वसनीय है! एक हिंदू मंदिर पर हमला हो रहा है और विपक्ष के नेता की ओर से निंदा का एक शब्द भी नहीं आया है। मैं भले ही हिंदू न होऊं, लेकिन हम सभी को एकजुट होना चाहिए। किसको दोष देना है? नेताओं की चुप्पी, या वे लोग जो उन्हें महान भारत का नेता मानते हैं।
विदेश मंत्रालय ने कनाडा से की कार्रवाई की मांग
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस घटना को लेकर कहा कि हम ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों की ओर से की गई हिंसा की निंदा करते हैं। हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए। रणधीर जायसवाल ने कहा हम यह भी उम्मीद करते हैं कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं।