tejashwi yadav birthday

Tejashwi Yadav Birthday: तेजस्वी यादव का आज 35वां जन्मदिन, जानें कैसे क्रिकेट ग्राउंड में फेल खिलाड़ी राजनीति के मैदान का बना महारथी

बिहार की राजनीति में अपने पिता की तरह बड़ा नाम बना चुके तेजस्वी यादव (tejashwi Yadav) का आज जन्मदिन है। तेजस्वी यादव शनिवार को अपना 35 वां जन्मदिन (tejashwi Yadav 35th birthday) मना रहे हैं। 9 नवंबर 1989 में जन्में तेजस्वी यादव ने गया में उपचुनाव प्रचार के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया।

तेजस्वी के जन्मदिन पर RJD ने जारी किया पोस्टर

तेजस्वी यादव को 35 वें जन्मदिन (tejashwi Yadav birthday) पर उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्ट में सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ के नारे पर कटाक्ष करते हुए लिखा है- ‘हम तो ए टू जेड हैं, न कटेंगे, न बंटेंगे, हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे।’ इसके अलावा पार्टी ने एक और पोस्टर लगाया है जिसमें लिखा है- ‘जुड़े के बा, जीते के बा’। बता दें कि इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कही गई है।

tejashwi Yadav birthday

बड़े भाई तेज प्रताप ने दी बधाई

अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए बड़े भाई तेज प्रताप ने सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर एक पोस्ट किया है। पोस्ट शेयर करते हुए तेज प्रताप यादव ने लिखा-‘पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाए।’

लालू-राबड़ी के बेटे तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को बिहार के एक छोटे से गांव में हुआ था। तेजस्वी यादव पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बेटे हैं। बता दें कि राबड़ी देवी भी बिहार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। तेजस्वी को अभी तक बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सौभाग्य हासिल नहीं हो सका है।

tejashwi Yadav birthday

राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर थे तेजस्वी यादव

राजनीति में आने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेट के मौदान में अपना भविष्य बनाना चाहते थे। आज राजनीति की पिच पर जैसे उन्होंने अपना एक अलग नाम और मुकाम बनाया है, ठीक वैसा ही वह पॉलिटिक्स में आने से पहले क्रिकेट के ग्राउंड में बनाना चाहते थे। क्रिकेट के मौदान में उनका मेहनत और समर्पण साफ दिखता था। लेकिन उनका सिक्का खेल के मैदान में खास जमा नहीं। वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह नहीं बना पाएं।

आईपीएल से जुड़े तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव को आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स ( अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 8 लाख में खरीदा था। वह 2009 में भी आईपीएल का हिस्सा रहें। ऐसे ही वह आईपीएल के 2012 सीजन तक जुड़े रहें। लेकिन उन्हें कभी टूर्नामेंट खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि तेजस्वी यादव को 1 फर्स्ट क्लास मैच के अलावा 2 लिस्ट-ए और 4 टी 20 मैच खेलने का मौका मिला।

tejashwi Yadav ipl

राजनीतिक करियर की शुरुआत

क्रिकेट में सफल ना होने के बाद वह राजनीति में अपना भविष्य बनाने निकल पड़े। उन्होंने पिता लालू यादव की राजनीतिक विरासत को संभालने का फैसला किया। लेकिन यहां भी उनका रास्ता आसान नहीं रहा। यहां हर मोड़ पर उनका मुकाबला नीतीश कुमार से चलता रहा। नीतीश कुमार की वजह से उन्हों दो बार बिहार के डिप्टी सीएम बनने का मौका भी मिला। लेकिन नीतीश की जैसे ही मेहरबानी समाप्त हुई, उन्हें विपक्ष में बैठना पड़ गया। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने कड़ी मेहनते भी की लेकिन नीतीश कुमार फिर आगे ही रहे। अब सबकी निगाहें बिहार में होने वाले उपचुनाव पर टिकी हैं।

कितना पढ़े-लिखे हैं तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने दिल्ली पब्लिक स्कूल आर.के.पुरम में पढ़ाई की थी। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। उन्होंने अपनी कक्षा 10वीं की परीक्षा पूरी नहीं की। वह क्लास 9 तक ही पढ़े हुए हैं।

रेचल गोडिन्हो से हुई तेजस्वी यादव की शादी

तेजस्वी यादव की 9 दिसंबर 2021 में रेचल से शादी हुई। इस हाई प्रोफाईल शादी में मीडिया को नहीं बुलाया गया था। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने शादी की तस्वीरे साझा कर इसकी जानकारी दी थी। बता दें कि रेचल गोडिन्हो तेजस्वी की लंबे समय की दोस्त रही थी। वह रेवाड़ी से हैं। लेकिन दिल्ली में रहती हैं। रेचल और तेजस्वी दिल्ली के आरके पुरम में डीपीएस स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। शादी के बाद रेचल ने अपना नाम बदल कर राजश्री यादव कर लिया। राजश्री से उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम कात्यायनी है।

ये भी पढ़ेंः

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लेकर आने वाला है ये बेहद दिलचस्प फीचर, जिससे अब पकड़ा जाएगा झूठ

प्रशांत किशोर का ‘उल्टा लटका देंगे’ वाला बयान वायरल, लोगों ने कहा ‘दबंगों वाली भाषा’