बाबा सिद्धीकी को गोली मारने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में था
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने का आरोप है। मुंबई पुलिस ने रविवार को आरोपी शिव कुमार को उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया।
हत्या के बाद से फरार था आरोपी शिव कुमार
बता दें कि आरोपी शिव कुमार बाबा सिद्धीकी की हत्या के बाद से फरार था और नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। मुंबई पुलिस उसकी धरपकड़ में बहुत दिन से लगी हुई थी। पुलिस को जब सुचना मिली की वह बहराइच में है तो यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मिलकर शिव कुमार को धरदबोचा।
हत्या में 9.9 मिमी पिस्तौल का किया था इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिव कुमार ने बाबा सिद्धीकी को मारने के लिए 9.9 मिमी पिस्तौल का इस्तेमाल किया था। शिव कुमार के अलावा, चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। सूचना के मुताबिक, गिरफ्तार चार अन्य लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने शिव कुमार को आश्रय दिया और नेपाल भागने में उसकी मदद कर रहे थे।
आरोपी ने लॉरेंस गैंग से जुड़े होने की बात स्वीकारी
जांच के दौरान शिव कुमार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े होने की बात स्वीकार ली है। बता दें कि जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी तो उसके एक दिन बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने उनकी हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
अनमोल बिश्नोई के आदेश पर हुई हत्या
शिव कुमार ने पुलिस पूछताछ में यह भी खुलासा किया कि हत्या लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के आदेश पर की गई थी। शिव कुमार ने बताया कि अनमोल बिश्नोई के साथ उसका संपर्क कई बार शुभम लोंकर ने स्थापित किया था, जो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी माना जाता है।
स्नैप चैट से आरोरियों से बात करता था अनमोल
वहीं, मुंबई पुलिस ने भी पहले कहा था कि अनमोल बिश्नोई बाबा सिद्धीकी को गोली मारे जाने से पहले उनके शूटरों के संपर्क में था। पुलिस ने यह भी कहा कि अनमोल बिश्नोई आरोपियों से संवाद करने के लिए सोशल मीडिया एप्लिकेशन स्नैपचैट का इस्तेमाल करता था। पुलिस के अनुसार, उसने शूटरों के साथ बाबा सिद्धीकी के बेटे, जीशान सिद्धीकी, की तस्वीर भी साझा की थी।
12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की हत्या
बता दें कि बाबा सिद्दीकी के ऊपर 12 अक्टूबर को बांद्रा ईस्ट में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्धीकी के ऑफिस के बाहर कुल छह राउंड गोलियां चलाईं थी। इस हत्याकांड में कुल तीन शूटर शामिल थे, जिनमें से सभी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है। शिव कुमार की गिरफ्तारी के साथ, बाबा सिद्धीकी की हत्या मामले में अब तक 23 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।
फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागा था अनमोल बिश्नोई
अनमोल बिश्नोई को भानू के नाम से भी जाना जाता है। वह भारत से फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागा था। उसे पिछले साल केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था। अनमोल बिश्नोई एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में और 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी जुड़ा हुआ है।
NIA की वांछित सूची में अनमोल का नाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अनमोल बिश्नोई का नाम अपनी सबसे वांछित सूची में डाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
ये भी पढ़ेंः
लॉरेंस के नाम पर पप्पू यादव को धमकाने वाला गिरफ्तार, साली के नंबर से रची धमकी की साजिश