मणिपुर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले 11 कुकी उग्रवादियों को मार गिराया
मणिपुर (manipur) के जिरीबाम में कुकी उग्रवादियों ने सोमवार को CRPF शिविर पर हमला किया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कम से कम 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों (manipur 11 Kuki Militants kill) को मार गिराया। इस दौरान CRPF का एक जवान भी गंभीर से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया गया है।
दोपहर 3:30 बजे हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला दोपहर 3:30 बजे हुआ था। शिविर पर हमले के बाद CRPF ने पलटवार किया और 11 कूकी उग्रवादियों को मार गिराया। उग्रवादियों के पास से कई हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए।
आसपास के घरों को भी आग के हवाले किया
बता दें कि कुकी उग्रवादियों ने बोरोकेबरा पुलिस स्टेशन पर हमला करने से पहले कुछ घरों को भी आग के हवाले कर दिया। फिर जिरीबाग जिले में मौजूद बोरोकेबरा पुलिस स्टेशन पर हमला किया। इस दौरान उग्रवादियों ने स्टेशन पर कई राउंड फायरिंग की। हमले की जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ के जवानों ने 11 उम्रवादियों को मार गिराया।
उग्रवादी राहत शिविर पर भी हमला करना चाहते थे
बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। यहां एक राहत शिविर भी है। जानकारी के मुताबिक, उग्रवादी राहत शिविर पर भी हमला करने की फिराक में थे।
सुरक्षाबलों ने तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी
जानकारी के मुताबिक, जब उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन के अधिकारी क्षेत्र में आने वाले मैतेई सुमदाय के खाली पड़े घरों को आग के हवाले किया तो सुरक्षाबलों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। लेकिन जब वे पुलिस स्टेशन पर हमला करने लगे तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और 11 हमलावरों को मार गिराया। बता दें कि कुकी उग्रवादियों द्वारा बोरोबेरका पुलिस स्टेशन को कई बार निशाना बनाया जा चुका है।
रविवार को भी हुई थी हिंसा
वहीं इससे पहले रविवार को मणिपुर के इम्फाल ईस्ट जिले के सैनासाबी धान के खेतों में संदिग्ध उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 4वीं महार रेजिमेंट के एक जवान को गोली लगी थी। यह मुठभेड़ रविवार सुबह 10 बजे के आसपास उस समय शुरू हुई, जब संदिग्ध कुकी उग्रवादियों ने सैनासाबी लोऊकोल और पास के थमनपोकपी गांव में धान की फसल काट रहे किसानों पर हमला किया।
इम्फाल ईस्ट जिला पुलिस के 4वीं महार रेजिमेंट के जवानों और सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 119वीं बटालियन के कर्मियों ने हमले का जवाब दियाष जिसके बाद 40 मिनट तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
दो नागरियों की मौत के बाद भड़की हिंसा
बता दें कि इस क्षेत्र में हिंसा सप्ताह के शुरुआत में ही शुरु हो गई थी, जब शुक्रवार और शनिवार को दो नागरिकों की मौत की खबरें सामने आई। बता दें कि शुक्रवार जिरीबाम जिले में एक 31 वर्षीय महिला की हमले में मौत हो गई थी। वहीं, दिसपुर जिले में शनिवार को 34 वर्षीय महिला की उस समय मौत हो गई थी जब वह धान के खेतों में काम कर रही थी।
शनिवार रात थमनपोकपी और सैनासाबी में सुरक्षा बलों और संदिग्ध कुकी उग्रवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में महिला घायल हो गई और फिर बाद में उसने दम तोड़ दिया। बता दें कि उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच यह मुठभेड़ रात 9.30 बजे शुरु हुई और रविवार सुबह 2 बजे तक चली।
ये भी पढ़ेंः
हम अयोध्या की नींव हिला देंगे…’खालिस्तानी आतंकवादी पन्नू ने राम मंदिर को उड़ाने की दी धमकी
कोई धर्म प्रदूषण फैलाने का काम नहीं करता…’सुप्रीम कोर्ट ने पटाखा बैन पर दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार