ट्रम्प का तीसरे कार्यकाल का इशारा, क्या संविधान में बदलाव की संभावना?
अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप पूरे जोश में हैं। अभी ट्रंप अमेरिकी सरकार के लिए अपनी नई टीम को तैयार कर रहे हैं। लेकिन इस बीच उन्होंने तीसरी बार दावेदारी को लेकर कुछ ऐसा इशारा किया है, जिसको देखकर कहा जा सकता है कि उनके दिमाग में कुछ चल रहा है।
तीसरे कार्यकाल को लेकर ट्रंप का बयान
डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन के एक होटल में अपने समर्थकों से कहा कि मुझे लगता है कि मैं फिर से चुनाव नहीं लडूंगा, हां, अगर आप कहें कि ‘वो अच्छा है, हमें कुछ और सोचना चाहिए’ तो बात अलग है। ट्रंप की इस बात पर उनके समर्थक जोर से ठहाका लगाने लगे थे। हालांकि राजनीति एक्सपर्ट इस बात को गंभीरता से ले रहे हैं, क्योंकि ट्रंप संविधान में संशोधन भी कर सकते हैं।
कैसे पलटा जा सकता है संविधान संशोधन?
डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही थी, लेकिन इसने अमेरिकी राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। दरअसल अमेरिकी संविधान में वर्ष 1951 में एक संशोधन किया गया था, जिसमें किसी राष्ट्रपति के लिए तीसरे कार्यकाल की संवैधानिक रूप से मनाही कर दी गई थी। इसके तहत राष्ट्रपति केवल दो बार ही चुनाव लड़ सकते हैं।
क्या कहता है नियम
वॉइस ऑफ अमेरिका के मुताबिक इस संशोधन को पलटा तो जा सकता है, लेकिन इसके लिए संविधान में बदलाव की जरूरत होगी। इसके लिए कांग्रेस के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत और तीन-चौथाई राज्यों की तरफ से अनुमोदन जरूरी होगा।
व्हाइट पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बीते बुधवार को व्हाइट हाउस जाकर राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की थी। ओवल ऑफिस में हुई एक छोटी सी मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने अमेरिकी परंपरा के तहत सत्ता के सहज हस्तांतरण का संकल्प जताया था। वहीं बाइडन व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस ने ट्रंप का स्वागत किया और फिर दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर अभिवादन किया था। इस बैठक में बाइडन और ट्रंप ने देश को अगले साल 20 जनवरी को शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण का भरोसा दिया है।
बाइडन ने ट्रंप को दी बधाई
बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि वह एक सहज सत्ता हस्तांतरण की उम्मीद करते हैं। वहीं ट्रंप ने कहा कि राजनीति कठिन है और कई मामलों में यह बहुत अच्छी दुनिया नहीं है, लेकिन आज यह एक अच्छी दुनिया है, और मैं इसकी बहुत सराहना करता हूं। यह बदलाव बहुत सहज है और यह जितना संभव हो उतना सहज होगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद व्हाइट हाउस की यह पहली यात्रा थी, वह चार बाद ओवल ऑफिस पहुंचे थे।