IND vs SA: साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों का धुआंधार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम इंडिया के संजू सैमसन और तिलक वर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी (IND vs SA) से अफ़्रीकी गेंदबाज़ पूरी तरह सहम गए। इन दोनों भारतीय बल्लेबाज़ों ने अफ्रीका के गेंदबाज़ों की उनकी ही सरजमीं पर जमकर धुनाई की। इस सीरीज में टीम इंडिया ने चौथे मैच में 135 रनों की बड़ी जीत के साथ 3-1 से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
तिलक ने ठोका लगातार दूसरा शतक:
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा की जितनी तारीफ़ की जाए शायद वो कम ही होगी। तीसरे टी-20 में दमदार शतक ठोकने वाले तिलक वर्मा ने चौथे टी-20 में अफ़्रीकी गेंदबाज़ों पर जमकर हमला बोला। तिलक वर्मा ने चौथे टी-20 में मात्र 47 गेंदों में 9 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 120 रनों की तूफानी पारी खेली। तिलक वर्मा ने इतिहास रचते हुए लगातार दूसरा टी-20 शतक बना दिया। वो टी-20 में लगातार दो पारियों में शतक जड़ने वाले विश्व के 5वें और भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
दो शून्य के बाद फिर गरजा सैमसन का बल्ला:
बता दें अफ्रीका के खिलाफ चौथा मैच संजू सैमसन के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। सैमसन इससे पहले दो मैचों में लगातार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में उनकी बल्लेबाज़ी पर सवाल खड़े होने लग गए थे। लेकिन चौथे मैच में उनका बल्ला फिर गरजा और एक शानदार शतक देखने को मिला। संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 56 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 109 रनों की तूफानी पारी खेली।
3-1 से भारत ने जीती सीरीज:
भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में अफ्रीका के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया। चार मैचों की टी-20 सीरीज पर भारतीय टीम ने 3-1 से कब्जा जमाया। अफ़्रीकी टीम को अपने ही घर में इस टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे और आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 135 रनों से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट