manipur violence

मणिपुर में हालात खराब, महाराष्ट्र की रैली रद्द कर दिल्ली लौटे अमित शाह

मणिपुर (manipur violence) में हालात लगातार बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर की स्थिती को देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( amit shah) ने महाराष्ट्र के विदर्भ में अपनी रैलियां रद्द कर दी हैं। रैली रद्द कर अमित शाह दिल्ली वापस लौट गए हैं। इसके आलावा सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल को मणिपुर भेज दिया गया है।

राज्य की कानून व्यवस्था पर केंद्र की नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अहम कदम मणिपुर की सुरक्षा व्यवस्था और लगातार बढ़ते तनाव-हिंसा को देखकर उठाया गया है। पिछले दिनों राज्य में सीआरपीएफ कैंप पर उग्रवादियों के हमले के बाद लगातार तनाव जारी है। खास कर उन स्थानों पर जहां मैतेई और कुकी समूहों के बीच जातीय तनाव गंभीर हैं। केंद्र सरकार राज्य की कानून व्यवस्था पर नजर रखें हुए हैं।

amit shah

शनिवार को नदीं से मिले 6 लोगों के शव

शनिवार को जब जिरीबाम जिले में एक नदी से 6 लोगों के शव निकाले गए। इसके कुछ घंटे बाद मणिपुर में हिंसा भड़ग गई। देखते ही देखते प्रदर्शनकारियों ने तीन मंत्रियों और छह विधायकों के घरों पर हमला बोल दिया। हिंसा इतनी बढ़ गई कि राज्य सरकार को पांच जिलों में कर्फ्यू लगाना पड़ा। साथ ही कुछ जिलों में इंटरेट सेवाएं भी बंद कर दी गईं।

कैसे फिर से शुरु हुई हिंसा

बीते शनिवार को को जिरीबाम के बारक नहीं से दो महिला और एक बच्चे का शव मिला था। ये तीनें बीते सोमवार से ही लापता थे। इसके अलावा शुक्रवार की रात तीन और शव मिले। जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल थे। इसके बाद राज्य में हिंसा भड़क गई। बता दें कि सभी के शवों को पोस्पार्टम के लिए अमस के सिलचर मेडिल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है।

Manipur Security Forces killed 11 Kuki Militants

11 नवंबर को CRPF शिविर पर हमला

वहीं 11 नवंबर को को मणिपुर (manipur) के जिरीबाम में कुकी उग्रवादियों ने CRPF शिविर पर हमला कर दिया था। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कम से कम 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों (manipur 11 Kuki Militants kill) को मार गिराया। इस दौरान CRPF का एक जवान भी गंभीर से घायल हुआ। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला दोपहर 3:30 बजे हुआ था। शिविर पर हमले के बाद CRPF ने पलटवार किया और 11 कूकी उग्रवादियों को मार गिराया। उग्रवादियों के पास से कई हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुए थे।

ये भी पढ़ेंः