IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है। जबकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को मिस करेंगे। ऐसे में कप्तानी का जिम्मा भी जसप्रीत बुमराह संभालते नज़र आएंगे। चलिए जानते हैं टीम इंडिया की कैसी रहेगी पर्थ टेस्ट में प्लेइंग 11….
पर्थ टेस्ट में किसको मिलेगा मौका..? (India Predicted Playing XI)
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए कई युवा खिलाड़ी को पदार्पण करने का मौका मिलेगा। इसमें पहला नाम अभिमन्यु ईश्वरन का बताया जा रहा है। शुभमन गिल की चोट की वजह से उनको टीम में मौका मिलने की संभावना काफी ज्यादा नज़र आ रही है। पर्थ टेस्ट से पहले अगर गिल फिट नहीं हुए तो अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। उन्हें पर्थ की तेज़ उछाल भरी पिच के हिसाब से टीम में शामिल करने की काफी संभावना जताई जा रही है।
नीतीश रेड्डी की जगह भी पक्की:
टीम इंडिया इस मैच में दो ऑलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है। इसमें के नाम तो आर. अश्विन और रविंद्र जडेजा में से एक का होगा। जो स्पिन गेंदबाज़ी का जिम्मा भी संभालेंगे। उसके अलावा दूसरा नाम नीतीश रेड्डी का पक्का माना जा रहा है। नीतीश रेड्डी बल्लेबाज़ी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ी भी करते हैं। ऐसे में वो पर्थ टेस्ट मैच में चौथे तेज़ गेंदबाज़ का विकल्प बन सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी:
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को ये बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते पर्थ टेस्ट में टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाज़ी के लिहाज इसे बड़ा नुकसान माना जा रहा है। क्योंकि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में खेलने का काफी ज्यादा अनुभव है।
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, अश्विन, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट