WI vs ENG T20 Series: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का समापन हो गया है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला (WI vs ENG T20 Series) सेंट लूसिया में खेला जाना था। लेकिन बारिश के खलल के चलते इस मैच को रद्द करना पड़ा। पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच ओवर में बिना विकेट के नुकसान पर 44 रन बना दिए थे। लेकिन उसके बाद बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा।
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच:
बता दें सेंट लूसिया में मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी थी। हालांकि मैच समय पर शुरू तो गया लेकिन बाद में बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया। पांच ओवर के बाद तेज़ बारिश के कारण अंपायर्स ने मैच को बीच में रोक दिया। काफी समय के इंतज़ार के बाद जब बारिश नहीं थमी तो फिर दोनों अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। इसके चलते पांचवां मुकाबला बेनतीजा रहा।
इंग्लैंड ने 3-1 से जीती टी-20 सीरीज:
इंग्लैंड की टीम ने वनडे सीरीज में मिली हार का हिसाब इस सीरीज में चुकता कर दिया। इंग्लैंड की टीम ने पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज के पहले तीन मैचों में जीत की हैट्रिक लगाकर सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि उसके बाद इंग्लैंड को चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसके चलते वेस्टइंडीज ने इस टी-20 सीरीज में पहली जीत दर्ज की। अब पांचवां टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द होने से यह सीरीज इंग्लैंड ने 3-1 से अपने नाम कर ली।
टी-20 सीरीज में इनका रहा शानदार प्रदर्शन:
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम के बीच इस टी-20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला। इस सीरीज में इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट टॉप स्कोरर रहे। साल्ट ने चार मैचों में 162 रन बनाए। जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल (153 रन) रहे। वहीं गेंदबाज़ी में इंग्लैंड के साकिब महमूद 9 विकेट के साथ पहले स्थान पर रहे।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट