सोमवार को आम आमदी पार्टी (APP) से इस्तीफा देने के बाद आज कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल (kailash gahlot joins bjp) हो गए। बीजेपी मुख्यालय में कैलाश गहलोत को आधिकारिक रुप से पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।
आम आदमी पार्टी छोड़ना मेरे लिए आसान नहीं था
बीजेपी हेडक्वार्टर में कैलैश गहलोत (kailash gahlot) ने मनोहर लाल खट्टर, हर्ष मल्होत्रा और दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद कैलाश गहलोत ने कहा कि उनके लिए आम आदमी पार्टी छोड़ना आसान नहीं था। उन्हें इस फैसले को लेने में काफी समय लगा।
#WATCH | Delhi: After joining BJP, Kailash Gahlot says “Some people must be thinking that this decision was taken overnight and under someone’s pressure. I want to tell them that I have never done anything under anyone’s pressure till date…I am hearing that an attempt is being… pic.twitter.com/ZrRqO3ehJU
— ANI (@ANI) November 18, 2024
‘मैंने ED और CBI के डर से BJP ज्वाइंन नहीं की’
उन्होंने कहा कि मेरे App छोड़ने (kailash gahlot resign) और बीजेपी में शामिल होने पर जो लोग ये नैरेटिव बना रहे हैं कि मैंने ED और CBI के डर से ऐसा फैसल लिया है तो यह गलत है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में किसी के दवाब में कोई काम नहीं किया। मेरा जो मन कहता है मैं वहीं करता हूं। 2015 से मेरा राजनीतिक जीवन शुरु हुआ था। इस दौरान मैंने कोई भी काम किसी के दवाब में नहीं किया। मेरे बारे में गलत बातें फैलाई जा रही हैं कि मैंने ED और CBI के दबाव में आम आदमी पार्टी छोड़ी।
‘मैं वकालत छोड़कर आप से जुड़ा था’
गहलोत ने कहा कि मैं पेशें से वकील हूं। मैं वकालत छोड़कर आप से जुड़ा था। मुझे पार्टी में एक व्यक्ति में उम्मीद नजर आई थी। आम आदमी पार्टी से जुड़ने का मेरा मकसद सिर्फ लोगों की सेवा करना था।
कैलाश गहलोत ने केजरीवाल को लिखा था खत
बता दें कि बीजेपी ज्वाइंन करने से एक दिन पहले ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के साथ गहलोत ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के नाम एक खत भी लिखा था। अपने खत में कैलाश गहलोत ने यमूना की सफाई ना कर पाना और शीशमहल जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखी थी।
‘केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया’
गहलोत ने लिखा दिल्ली सरकार यमुना की सफाई नहीं कर पाई। आज भी यमुना नदी गंदी है और उसमें सबसे ज्यादा प्रदुषण है। हम दिल्ली की बुनियादी जरुरतों को भी पूरा नहीं कर पाएं। गहलोत ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आलिशान घर के बारे में भी अपने पत्र में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने खुद के लिए आलीशान घर बनवाया। आप के मुद्दे उठाने के लिए बनी थी, लेकिन अब वो ऐसा कुछ नहीं कर पा रही। दिल्ली सरकार अपना वक्त सिर्फ LG से लड़ाई में बरबाद कर रही है।
ये भी पढ़ेंः