sachin

महाराष्ट्र चुनाव: फडणवीस और सचिन तेंदुलकर समेत इन लोगों ने डाला वोट,22.2 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज 288 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। महाराष्ट्र में वोटिंग के लिए डिप्‍टी सीएम देवेंद्र फडणवीस परिवार के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे हैं। उनके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत बॉलीवुड जगत के बहुत सारे कलाकार भी वोट डालने पहुंच रहे हैं।

महाराष्ट्र में वोटिंग शुरू

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हुई है। वोटिंग के पहले दो घंटे यानी 9 बजे तक 6.61% लोगों ने पूरे राज्‍य में वोट डाले हैं। वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और राजकुमार राव अबतक वोट डाल चुके हैं। सचिन तेंदुलकर भी वोटिंग बूथ पर नजर आए हैं। एनसीपी के संस्‍थापक शरद पवार भी परिवार के साथ अबतक वोट डाल चुके हैं।

नए वोटर्स

महाराष्‍ट्र चुनाव में वोट डालने के लिए कुल 9.70 करोड़ रजिस्‍टर्ड वोटर्स हैं। इनमें 5 करोड़ पुरुष और 4.69 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा चुनाव आयोग के आंकड़ों में 6101 लोग थर्ड जेंडर से भी हैं। ये वो युवा हैं, जिन्‍होंने लोकसभा चुनाव के बाद अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाया है। इसके अलावा 6.41 लाख विकलांग भी इन चुनावों में वोट डालेंगे। वहीं इस बार 18-19 साल की उम्र के फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्‍या 22.2 लाख है। अब देखना होगा कि कितने लोग इस बार वोट डालने के लिए घरों से निकलते हैं। आसान भाषा में ये देखना होगा कि महाराष्ट्र में वोट प्रतिशत कितना होगा।

चुनाव में जबरदस्त टक्कर

महाराष्‍ट्र की जंग में एक तरफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन है। वहीं उनके सामने महायुति की चुनौती है। बीजेपी के नेतृत्‍व वाला सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा एकनाथ शिंदे मौजूदा वक्‍त में महाराष्‍ट्र के सीएम हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस के साथ शिवसेना उद्धव गुट और एनसीपी शरद गुट मैदान में हैं। आज यानी 20 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी।

2019 विधानसभा चुनाव

बता दें कि 2019 में जब महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव हुए थे, तब बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। इस बार पिछले चुनाव की तुलना में 28 प्रतिशत ज्‍यादा उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इस साल 4,136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2019 में 3,239 उम्मीदवार मैदान में थे। इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं। बता दें कि 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।