bjp mla ganesh chauhan viral video

ड्राइवर की शादी में BJP विधायक ने कार चलाकर दूल्हे को मंडप तक पहुंचाया, वायरल हो रहा है VIDEO

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले की धनघटा सीट से BJP विधायक गणेश चौहान (bjp mla ganesh chauhan) इन दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो लगातार वायरल (bjp mla ganesh chauhan video) हो रही है। उनके वीडियो के वायरल होने की वजह उनका ड्राइवर है।

दरअसल, वायरल वीडियो में बीजेपी विधायक अपने ड्राइवर की शादी में खुद ही कार ड्राइव करके उसे मंडप तक ले जाते दिख रहे हैं। दूल्हें के लिए विधायक जी द्वारा कार चलाना देखकर वहां मौजूद लोग हैरान है। BJP विधायक गणेश चौहान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग विधायक की सादगी की तारिफ करते नहीं थक रहे हैं।

विधायक की जा यह अनोखा अंदाज हर किसी का दिल जीत रहा है। एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, “ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो अपने कर्मचारियों के साथ इस तरह का रिश्ता निभाएं।”

bjp mla ganesh chauhan

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”गणेश चौहान ने दिखा दिया कि सादगी ही असली पहचान है।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”इस वीडियो ने केवल गणेश चौहान की सादगी को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि समानता और अपनापन किसी पद या स्थिति का मोहताज नहीं है।”

ये भी पढ़ेंः