IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला पर्थ (IND vs AUS 1st Test) में खेला जा रहा है। पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है। इस मैच में भारत की टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार देखने को मिल रही है। पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है।
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी:
पर्थ टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का पता भी टॉस होने के बाद ही चला है। भारतीय टीम ने इस मैच में कई हैरान करने वाले फैसले लिए हैं। इसमें अश्विन और जडेजा की जगह वाशिंगटन सुन्दर को टीम में चुनना और सरफ़राज़ खान को बाहर का रास्ता दिखाना हैरानी वाला निर्णय नज़र आया।
नीतीश-हर्षित का टेस्ट में हुआ डेब्यू:
पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला हैं। इसमें एक नाम ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का शामिल है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी पर्थ में टीम इंडिया के लिए पहली बार टेस्ट मैच खेलते नज़र आएंगे। इनके अलावा मोहम्मद शमी की जगह भरने के लिए हर्षित राणा की टीम में एंट्री हुई है। बता दें मैच से पहले हार्षित राणा को रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप दी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
ऑस्ट्रेलिया: नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड.
ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट