IPL 2025 Start Date

इस दिन खेला जाएगा IPL 2025 का पहला मैच, 42 दिन तक दिखेगा क्रिकेट का असली रोमांच

IPL 2025 Start Date: आईपीएल के मेगा ऑक्शन की शुरुआत में अब सिर्फ कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। इसी बीच आईपीएल 2025 की तारीखों का एलान भी हो गया है। इसके साथ ही अगले दो सीजन (IPL 2025 Start Date) की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है। IPL 2025 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। इस तरह आईपीएल का अगला सीजन 42 दिनों तक चलेगा।

आईपीएल 2025 में होंगे 74 मैच:

बता दें आईपीएल 2025 का रोमांच 42 दिनों तक देखने को मिलेगा। पिछले तीन सीजन की तरह इस बार भी आईपीएल में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आईपीएल ऑक्शन के बाद सभी विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने बोर्ड से दुनिया की सबसे बड़ी लीग में खेलने की अनुमति ले लेंगे। जबकि आईपीएल में एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान के खिलाड़ी 2011 से आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।

अगले दो साल का भी किया जारी शेड्यूल:

बता दें बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के अलावा अगले दो सीजन यानी आईपीएल 2026 और आईपीएल 2027 का शेड्यूल जारी किया है। आईपीएल 2026 के सीजन की शुरुआत 15 मार्च से होगी और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। जबकि आईपीएल 2027 का आगाज 14 मार्च से होगा, जबकि 30 मई तक चलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इन तारीखों पर आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है।

विदेशी खिलाड़ी को करना होगा ये काम!

बता दें आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। ऐसे में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर बीसीसीआई ने एक नई नियमावली जारी की है। इसके तहत जो विदेशी खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बनेगा, उसे अगले दो सीजन में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। जबकि नीलामी के बाद अगर कोई विदेशी खिलाड़ी अपना नाम वापस लेगा तो उस पर दो साल के आईपीएल से बैन लग जाएगा।

आईपीएल 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

पहला मुकाबला: 14 मार्च 2025
फाइनल मैच: 25 मई 2025
कुल मैच: 74

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का एलान, 22 नवंबर से शुरू होगा पर्थ टेस्ट