ipl

IPL नीलामी: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर पर लगाई 26.75 करोड़ की बोली, मिला कप्तान?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है। दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। अभी तक दूसरे सेट की नीलामी पूरी हो गई है। ऋषभ पंत सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, श्रेयस अय्यर IPL Auction 2025 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उनके लिए पंजाब किंग्स ने 26. 75 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

पंजाब को उनका कप्तान मिला?

पंजाब किंग्स ने 26. 75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर श्रेयस अय्यर को खरीदा है। श्रेयस अय्यर IPL Auction 2025 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। श्रेयस अय्यर के पंजाब किंग्स के खरीदने के बाद माना जा रहा है कि पंजाब को उसका कप्तान मिल गया है।

अर्शदीप सिंह

इसके अलावा अर्शदीप सिंह तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी है। पंजाब ने आरटीएम यूज करते हुए 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले यूजवेंद्र चहल को भी पंजाब ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है।

नीलामी में 577 खिलाड़ी

बता दें कि नीलामी में भारत समेत विभिन्न देशों के 577 खिलाड़ी शामिल किये गये हैं। आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले टूर्नामेंट की 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। मेगा ऑक्शन में शामिल 577 खिलाड़ियों में 12 मार्की खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है। बता दें कि मार्की प्लेयर्स को मेगा नीलामी में सबसे पहले लाया जाता है। इसके बाद अन्य कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाती है।

कौन खिलाड़ी कितने में बिका?

बता दें कि अभी तक भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रूपये में पंजाब किंग्स से जुड़े हैं। इसके अलावा पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है। इससे पहले अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही, लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी है।