महाराष्ट्र

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत, लेकिन सीएम कौन? राजनाथ सिंह की अहम भूमिका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन को भारी बहुमत मिला है। इस चुनाव में बीजेपी का भी महाराष्ट्र की जनता का खूब प्यार और सपोर्ट मिला है। यही कारण है कि बीजेपी ने अकेले 132 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है। लेकिन अब सवाल ये है कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? महायुति को मिली बंपर जीत के बाद से ही तीनों ही दलों बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित गुट की तरफ से सीएम फेस को लेकर दावा ठोका गया। हालांकि महायुति की तरफ से ये कहा गया कि सीएम के मुद्दे पर तीनों ही दल मिलकर तय करेंगे।

कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम ?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी का प्रदर्शन भी अच्छा था। कुल 288 सदस्यों वाली विधानसभा में गठबंधन ने 236 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी को 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं। महाराष्ट्र में गठबंधन की इस जीत के बाद हर किसी की नजर इस पर टिकी है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि महायुति की तरफ से ये कहा गया कि सीएम के मुद्दे पर तीनों ही दल मिलकर तय करेंगे.

ये विकास की जीत

महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर शिवसेना सांसद और एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने महाराष्ट्र चुनाव जीत को विकास की जीत बताया है। उन्होंने चुनावी नतीजों पर कहा कि मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए महाराष्ट्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में महायुति सरकार ने इन 2.5 सालों में जिस तरह से काम किया है, वह बहुत ही सराहनीय है। वह सीएम जो दिन में 18 घंटे उपलब्ध रहते थे, वह सीएम जो नई योजनाएं लेकर आए थे। वहीं साथ ही दोनों डिप्टी सीएम जिन्होंने सीएम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था।

सीएम फेस पर राजनाथ सिंह की होगी अहम भूमिका

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चेहरे का मामला सुलझाने की जिम्मेदारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में सीएम फेस पर मुहर लगाने में राजनाथ सिंह की अहम भूमिका होगी।

एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने की मांग

शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता भरत गोगावले ने एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हर दल के नेता को लग रहा है कि उनके दल से मुख्यमंत्री होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि एक बार फिर एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनना चाहिए।