Pushpa 2 Ticket Price

Pushpa 2 Ticket Price : सिनेमाघर में पुष्पा 2 देखने के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली, टिकट की कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Pushpa 2 Ticket Price: फिल्म पुष्प की सफलता के बाद दर्शको में पुष्पा 2: द रूल को लेकर काफी उत्साह बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर को लोगों का काफी प्यार मिला है, जल्द ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रीलिज होने वाली है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। आपकी बता दें, पुष्पा 2 एडवांस बुकिंग में भी यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। लेकिन अल्लू अर्जुन की इस बिग बजट फिल्म को देखने के लिए फैंस और दर्शकों को जेब ढीली करनी होगी, क्योंकि कई जगहों पर पुष्पा 2 की टिकट काफी महंगी मिल रही हैं। अगर आप मुंबई और दिल्ली जैसी जगहों पर रह रहे हैं तो पुष्पा की एक टिकट खरीदने के लिए दो हजार से रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

हज़ारों में बिक रही है टिकट

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली-एनसीआर का कुछ लग्जरी मल्टीप्लेक्स में पुष्पा 2 की एक टिकट की कीमत करीब 1800 रुपये बताई जा रही है। जबकि मुंबई के कुछ मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म की एक टिकट 1600 रुपये की है। वहीं बेंगलुरु में पुष्पा 2 की एक टिकट एक हजार रुपये की है। वहीं खबरों की मानें तो देश के कई हिस्सों में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म की एक टिकट 2400 रुपये तक की है। पुष्पा 2 इस शुक्रवार पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. लेकिन तेलंगाना में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 4 तारीख से होगी।

500 करोड़ बजट की है फिल्म

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट लगभग 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म का पहला भाग साल 2021 में आया था और ये सिर्फ 150 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ का कलेक्शन किया था, पुष्पा 2 को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका के साथ फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें : Vikrant Massey Announce Retirement : अभिनेता विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से की संन्यास की घोषणा, ये है असली वजह

The Sabarmati Report: देवेन्द्र फडनवीस को जीत की बधाई देने पहुंची, साबरमती रिपोर्ट की टीम