दक्षिण कोरिया पिछले दो दिनों से राजनैतिक हलचल मची हुई है। राष्ट्रपति यून सुक येओल के द्वारा मार्शल लॉ लगाने के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन तेज़ हो गए है। इन्ही प्रदर्शन के दवाब के चलते राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ 6 घंटे में ही वापस ले लिया। इसी के चलते राष्ट्रपति यून सुक येओल ने गुरुवार को अपने रक्षा मंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नए रक्षा मंत्री की नियुक्ति भी कर दी है।
चोई ब्युंग ह्युक बने नए रक्षा मंत्री
चोई ब्युंग ह्युक को दक्षिण कोरिया का नया रक्षा मंत्री चुना गया है। दक्षिण कोरिया के के पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन ने देश में मार्शल लॉ लगाने की जिम्मेदारी ली थी और दवाब के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे अब राष्ट्रपति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। बता दें, राष्ट्रपति यून ने इस्तीफ़ा अपनी ख़ुशी से नहीं बल्कि मजबूरी वश स्वीकार किया है। करण यह रहा की विपक्षी दलों ने ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने के विरोध में दोनों नेताओं के खिलाफ संसद में महाभियोग प्रस्ताव पेश किया था। मुख्य विपक्षी पार्टी ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ और अन्य छोटे विपक्षी दलों ने बुधवार को राष्ट्रपति यून सुक येओल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद में पेश किया था।
6 घंटे के अंदर कैसे हटा मार्शल लॉ
राष्ट्रपति यून द्वारा लगाया गया मार्शल लॉ केवल 6 घंटे ही टिक सका, इसको हटाने को लेकर दक्षिण कोरिया में जमकर विरोध होने लगा सारी विपक्षी पार्टी एक हो गई यहां तक की यून की पार्टी के भीतर भी विरोध के स्वर उठने लगे। राष्ट्रपति के फैसले को खारिज करने के पक्ष में ‘नेशनल असेंबली’ (दक्षिण कोरिया की संसद) में तुरंत मतदान किया गया, संसद सदस्य कैसे भी करके अंदर घुसे और यह पारित किया। जिससे उनके मंत्रिमंडल को बुधवार सुबह से पहले इसे हटाना पड़ा। राष्ट्रपति के कार्यालय ने बताया कि गुरुवार को यून ने रक्षा मंत्री किम योंग ह्युन के स्थान पर ‘चोई ब्युंग ह्युक’ को नियुक्त किया, जो चार स्टार के साथ जनरल के पद से रिटायर हुए थे।
वह अभी फिलहाल सऊदी अरब में दक्षिण कोरिया के राजदूत हैं। यून की ओर से अभी तक कोई और टिप्पणी नहीं की गई। उन्होंने टेलीविजन पर देश को संबोधन देकर यह घोषणा की थी कि उनकी सरकार ‘मार्शल लॉ’ को हटा रही है, उसके बाद से वे किसी भी कार्यक्रम में नहीं दिखे हैं।
यह भी पढ़े:
-
• संभल हिंसा के आरोपियों से गैर कानूनी तरीके से मिलने पहुंचे सपा नेता, X पर मुलाकात की साझा की तस्वीर, जेलर निलंबित
-
• 20 साल बाद जैश-ए-मुहम्मद का आतंकी मसूद अज़हर आया सामने, पीएम मोदी के खिलाफ उगला ज़हर
-
• सुप्रीम कोर्ट ने पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका की सुनवाई के वक़्त लगाई फटकार, कहा- ‘तुम भ्रष्ट व्यक्ति हो’