आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर खत्म हुई लड़ाई! ICC ने मानी पाकिस्तान की ये शर्त, अब ऐसे खेला जाएगा टूर्नामेंट

आईसीसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पिछले कई समय से विवाद चल रहा था। जानकारी के मुताबिक अब इसका हल निकल गया है। बता दें कि ये टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने दोनों बोर्ड के बीच बातचीत करवाने में लगा हुआ था। अब आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब और कहां खेली जाएगी, इसका फैसला हो गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने को लेकर आम सहमति बन गई है। जिसके बाद भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। वहीं आईसीसी के एक शीर्ष सूत्र के मुताबिक दुबई में आईसीसी के नए चेयरमैन जय शाह और पाकिस्तान समेत निदेशक मंडल के बीच एक अनौपचारिक बैठक हुई है। आईसीसी सूत्र ने पीटीआई को बताया कि सभी पक्षों ने अपनी सहमति व्यक्त की है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी यूएई और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी। जबकि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।

ICC ने मानी पाकिस्तान की शर्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के बदले आईसीसी के सामने कुछ शर्तें रखी थी। आईसीसी ने इनमें से एक शर्त मान ली है। दरअसल 2027 तक आईसीसी टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा। इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। जानकारी के मुताबिक अगर हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं होता है, तब भी पाकिस्तान को 2026 में भारत की यात्रा करने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ेगा। बता दें कि पाकिस्तान 2031 तक अपने लिए इस तरह की व्यवस्था की मांग की थी, लेकिन आईसीसी ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है।

हाइब्रिड मॉडल पर होगा काम

आईसीसी के सूत्र के मुताबिक 2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल में आयोजन के कारण पीसीबी की ओर मांगे गए मुआवजे पर अब भी विचार किया जा रहा है। लेकिन अब ये तय है कि भारत आईसीसीस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान मैच खेलने नहीं जाएगा।