syria news

सीरिया में बिगड़ते हालात को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, दूतावास से संपर्क में रहने को कहा

सीरिया (syria news) में फिर से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। विद्रोही गुटों ने हमा शहर पर कब्ज कर लिया है। अब वे सीरिया की राजधानी दमिश्क की तरफ बढ़ रहे हैं। गंभीर हालात को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय (indian ministry of external affairs) ने अपने नागरिकों को लेकर ट्रैवल एडवाइजरी (travel advisory) जारी की है।

विदेश मंत्रालयन ने जारी के ट्रैवल एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी ट्रैवल एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को सीरिया (syria) जाने से बचने की सलाह दी गई है। वहां मौजूद नागरिकों को दमिश्क में मौजूद भारतीय दूतावस के संपर्क में रहने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर + 963993385973 भी जरी किया गया। मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नागरिक फोन और व्हॉट्सएप के माध्यम से भी दूतावास से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in भी जारी किया है। वहीं जो लोग सीरिया छोड़ सकते हैं उन्हें सलाह दी गई है कि जो भी उड़ाने चल रही हैं वे उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

विद्रोही गुट राजधानी दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरिया में विद्रोही गुट हमा पर कब्जा करने के बाद राजधानी दमिश्क की तरफ बढ़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने रास्ते में आने वाले दक्षिण सीरिया के डेरा के ज्यादातर हिस्सों पर भी कब्जा कर लिया है। आपको बता दें कि डेरा वहीं क्षेत्र है जहां साल 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ था। इस विरोध के बाद सीरिया में गृह युद्ध जैसे स्थित बन गई थी। इस दौरान लगभग 5 लाख से ज्यादा लोगों की जाने चली गईं थी।

बता दें ये इलाका जॉर्डन की सीमा के करीब भी है। जिसके बाद जॉर्डन के गृह मंत्रालय ने कहा है कि सीरिया के दक्षिण में बिगड़ते हालात को देखते हुए इन इलाको से सटी सीमा को बंद कर दिया गया है।

syria

कब शुरु हुआ विद्रोह

सीरिया में पिछले हफ्ते ही ये विद्रोह शुरु हुआ है। विद्रोह के कारण बशर अल-असद (bashar al assad) शासन को बड़ा झटका लगा है। विद्रोहियों ने हमा समेत सीरिया के चार शहरों पर कब्जा कर दिया है। इस संघर्ष में अब तक लाखों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हजारों लोग विस्थापित हो चुके हैं। सीरिया के मौजूदा हालात ने 14 साल पहले जो यहां हालात थे उसकी याद दिला दी है। 14 साल पहले सीरिया में शुरु हा गृहयुद्ध अभी तक खत्म नहीं हुआ है।