भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। इतना ही नहीं हर रोज बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटना बढ़ रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातर हमलों की खबर सामने आ रही है, इस मामले को लेकर पूरे देश में रोष है। भारत सरकार ने भी इस मामले पर अपना कड़ा विरोध जताया है। लेकिन इस बार तो बांग्लादेश के रिटायर्ड मेजर के विवादस्पद बयान ने तो बांग्लादेश की मंशा साफ कर दी है।
क्या है मामला
बांग्लादेश के सेवानिवृत्त मेजर शरीफ ने विवादस्पद और बड़बोलापन बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका भी उनके सामने टिक नहीं सकता है। उनका दावा है कि बांग्लादेश के पास 30 लाख छात्र हैं, जो उनके साथ खड़े हैं। मेजर शरीफ का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश चार दिनों में कोलकाता पर कब्जा कर सकता है।
बांग्लादेश को कोई नहीं रोक सकता?
मेजर शरीफ का बड़बोलापन इतना बढ़ गया है कि मैं भारत को यह कहना चाहता हूं, हम चार दिनों में सब कुछ हल कर लेंगे। उन्होंने दावा किया कि हमारी सेना इतनी मजबूत है और हमारे लोग हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती है।
We are able to capture Kolkata within 4 days.
Retired Bangladesh Army Major.. pic.twitter.com/9YIQ5RYnw2
— Voice of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@VHindus71) December 7, 2024
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के हालात
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिस कारण वहां हिंदुओं की सुरक्षा स्थिति का मामला और गंभीर बन चुका है। इतना ही नहीं अल्पसंख्यक हिंदू समाज अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए आवाज़ उठा रहा है, लेकिन सरकार की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया ही आई है। इसके अलावा इस्कॉन मंदिर में भी आगजनी की गई, इसके अलावा मंदिर में तोड़फोड़ की भी खबर है।
बांग्लादेश के खिलाफ रोष
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों के खिलाफ 200 से अधिक सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले नागरिक संस्था के सदस्य अगले सप्ताह बांग्लादेशी दूतावास तक विरोध मार्च निकालेंगे। वहीं आरएसएस की दिल्ली इकाई के मीडिया एवं संचार विभाग के सह-प्रभारी रजनीश जिंदल ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सिविल सोसाइटी ऑफ दिल्ली’ के बैनर तले बांग्लादेश दूतावास तक मार्च 10 दिसंबर को निकाला जाएगा। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है।