राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को बांग्लादेशी घुसपैठियों से दिल्ली को खाली कराने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्होंने 2 महीने विशेष अभियान चलाने को कहा है।
बांग्लादेशी घुसपैठियों को दिल्ली से करें बाहर
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के एलजी सचिवालय ने मंगलवार को मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। एलजी सचिवालय ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से दो महीने तक चलने वाला एक विशेष अभियान शुरू करने को कहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की जानी चाहिए और समयबद्ध तरीके से प्रचलित नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
विधानसभा चुनाव से पहले एलजी का आदेश अहम
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस आदेश को काफी अहम माना जा रहा है। राजनीतिक विशेज्ञषों के मुताबिक एलजी विनय के इस आदेश पर राजनीति भी तेज हो सकती है।
मुस्लिम समुदाय ने एलजी से की थी मुलाकात
बता दें कि इससे पहले दरगाह हजरत निजामुद्दीन, बस्ती हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं समेत शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की गई थी। समुदाय के लोगों ने एलजी से मांग रखी थी कि दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। माना जा रहा है कि एलजी सचिवालय ने मुस्लिम समुदाय के लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए ये आदेश जारी किया है।
चुनाव से पहले बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो सकती है कार्रवाई
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के इस आदेश के बाद माना जा रहा है कि दिल्ली में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बड़ी कार्रवाई हो सकती है।