विपक्षी गठबंधन INDIA ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (jagdeep dhankhar) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (kiren rijiju) कांग्रेस और सहयोगी पार्टियों पर सभापति की गरिमा का अपमान करने का आरोप लगाया है। रिजिजू ने विपक्ष पर संसद के दोनों सदनों में बार-बार सभापति के अधिकार की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एनडीए के पास उच्च सदन में बहुमत है। हम सभी को अध्यक्ष पर पूरा विश्वास है।
किरेन रिजिजू ने क्या कहा?
किरेन रिजिजू ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और उसके गठबंधन ने लगातार अध्यक्ष के निर्देशों का पालन न करते हुए गलत व्यवहार किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और हमेशा किसानों और जनता के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं। हम उनका सम्मान करते हैं और जिस तरह से वे सदन का मार्गदर्शन करते हैं, उससे हम खुश हैं।” रिजिजू ने नोटिस पर हस्ताक्षर करने वाले 60 सांसदों की निंदा भी की।
70 से अधिक सांसदों ने किए हस्ताक्षर
बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को राज्यसभा अध्यक्ष के खिलाफ पक्षपातपूर्ण कार्यशैली का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव (no-confidence motion) प्रस्तुत किया। इस प्रस्ताव पर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (एसपी), द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सहित 70 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं।
धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल
INDIA गुट ने राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ पर पक्षपाती व्यवहार का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि INDIA गुट की सभी पार्टियों के पास कोई विकल्प नहीं बचा था, इसलिए उन्हें औपचारिक रूप से अध्यक्ष के व्यवहार को चुनौती देने के लिए यह प्रस्ताव देना पड़ा। रमेश ने कहा कि यह प्रस्ताव लाने का निर्णय धनखड़ के अत्यधिक पक्षपातपूर्ण तरीके से संसदीय बहसों को संचालित करने के कारण लिया गया।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिक अर्जुन खड़गे सहित कई नेताओं के भाषणों को बार-बार रोका और महत्वपूर्ण मुद्दों पर पर्याप्त बहस की अनुमति नहीं दी। उन्होंने खड़गे का माइक बंद करने और सदस्यों के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणियां करने का आरोप भी लगाया। साथ ही सत्ता पक्ष के नेताओं के प्रति पक्षपाती व्यवहार का भी बात कही।
नड्डा ने विपक्ष पर देश को बदनाम करने का लगाया आरोप
बीजेपी सांसदों का नेतृत्व पार्टी कर रहे जे.पी. नड्डा ने आरोप लगाया कि विपक्ष भारत को बदनाम करने में लगा हुआ है। विपक्ष लगातार राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता उत्पन्न करता रहत है। नड्डा ने इस मामले पर चर्चा की मांग की।
बता दें कि चल रहे विवादों ने दोनों सदनों में कार्यवाही को और अधिक प्रभावित कर दिया। वहीं, विपक्ष ने बीजेपी पर किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के विरोध और उत्तर प्रदेश के सांभल जिले में साम्प्रदायिक हिंसा जैसे मुद्दों पर चर्चा को रोकने का आरोप लगाया है।
- ये भी पढ़ेः
- ▪ विपक्ष ने उपराष्ट्रपति को हटाने के लिए दिया अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, जानिए संविधान में इसको लेकर क्या हैं नियम
- ▪ शंभू बॉर्डर से सरवन सिंह पंढेर का बड़ा ऐलान, 14 दिसंबर को एक बार फिर से दिल्ली कूच करेंगे किसान
- ▪ कौन हैं जस्टिस शेखर यादव? जिनके विवादित बयान पर सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद HC से मांगी रिपोर्ट