एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार का आज यानी 12 दिसंबर को 84वां जन्मदिन हैं। इस दौरान शरद पवार के आवास पर उनके समर्थक उनके लिए केक लेकर आए और शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया है। शरद पवार के जन्मदिन यानी एनसीपी-एसपी प्रमुख को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इतना ही नहीं जन्मदिन के मौके पर शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार उनसे मिलने पहुंचे और उन्हें बधाइयां दी हैं।
अजित पवार ने की शरद पवार से मुलाकात
बता दें कि अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार के साथ चाचा शरद पवार के घर पहुंचे हैं। बता दें कि इस दौरान वह बिछड़े हुए नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने अजित पवार का साथ देने के लिए शरद पवार से बगावत की थी। इन नेताओं में छगन भुजबल, प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे शामिल थे। इन सभी नेताओं ने शरद पवार को बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना की है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।
चाणक्य कहे जाते हैं शरद पवार
जानकारी के मुताबिक अपने जन्मदिन के मौके पर शरद पवार ने कटार से केक काटा और अपनों के साथ बर्थडे मनाया है। बता दें कि शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीतिक के चाणक्य माने जाते रहे हैं, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में जिस तरह से सियासी बाजी पलटी और महायुति ने बंपर जीत हासिल की है। ऐसे में एमवीए को करारी हाल मिली है। इसमें भी जिस तरह का नुकसान शरद पवार की पार्टी को पहुंचा है, उसके बाद उनकी पार्टी के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं शरद पवार के घर पहुंचने पर प्रफुल पटेल ने कहा कि वह शरद पवार को शुभकामाएं देने आए हैं। उनका नेतृत्व देश को मिलता रहे और वे स्वस्थ रहें यही कामना है।
अजित पवार ने कहा आशीर्वाद लेने आया
बता दें कि महाराष्ट्र में अभी तक मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ है। इस बीच अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पर गए हैं। अपने चाचा से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा, ‘आज साहेब का जन्मदिन है, मैं उन्हें बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने यहां आया हूं।’ सूत्रों के मुताबिक इस दौरान कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है।
महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार की अहम भूमिका
नसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि हम आज शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने आए थे। इसके अलावा एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल भी पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हर साल हम उन्हें (शरद पवार) उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं।