Allu Arjun

Allu Arjun Bail: अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से राहत, ‘पुष्पा 2’ प्रीमियर भगदड़ मामले में मिली जमानत

Allu Arjun Bail: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun) को आज यानी  13 दिसंबर 2024 को  तेलंगाना हाई कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। यह मामला हैदराबाद के संध्या थिएटर (sandhya theatre) में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ से जुड़ा है। इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी। इसी आरोप में पुलिस ने शुक्रवार सुबह अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था।

telangana cm revanth reddy

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun ) के मामले पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी (telangana cm revanth reddy) की प्रतिक्रिया सामने आई है। रेवंत रेड्डी ने जोर देकर कहा कि कानून अपना काम करेगा और इस मामले की जांच में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा। बता दें कि अल्लू अर्जुन (allu arjun case) को हैदराबाद पुलिस ने आज उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द राइज’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में गिरफ्तार (allu arjun, arrested news) कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था, लेकिन अब उन्हें तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।

किन धाराओं में हुआ था केस दर्ज़ ?

इस मामले में अल्लू अर्जुन (allu arjun) उनकी सुरक्षा टीम और संध्या थिएटर के प्रबंधन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (हत्या के समान दोषारोपण जो हत्या नहीं है) और 118(1) (चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। थिएटर के मालिक और दो कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Allu Arjun Bail

अल्लू अर्जुन का संध्या थिएटर मामला  

4 दिसंबर की रात संध्या थिएटर में जैसे ही लोगों को अल्लू अर्जुन के बारे में पता चला वह अपने अभिनेता की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में जमा हो गए थे।  सभी चाहते थे कि वे अल्लू अर्जुन को देख सकें। इसी दौरान भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई कि भगदड़ मच गई, जिससे 35 साल की एक महिला की मौत हो गई और महिला का आठ साल का बेटा घायल हो गया और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।  पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर अभिनेता, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।  यह मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 और 118(1) के तहत दर्ज किया गया है।

 

 

यह भी पढ़े: