साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (allu arjun) आज सुबह 7 बजे के करीब हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। जेस से रिहा ( allu arjun released) होने के बाद वह जुबली हिल्स स्थित गीता आर्ट्स के ऑफिस गए। यहां कुछ देर समय बीताने के बाद वह अपने घर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्हे लेने पिता अल्लू अरविंद और ससुर चंद्रशेखर रेड्डी जेल के बाहर पहुंचे थे।
जमान के बाद भी जेल में बीतानी पड़ी रात
‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसें में एक महिला की मौत मामले में बीते शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने एक्टर अल्लू को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्हें पुलिस ने निचली अदालत में पेश किया, जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। लेकिन देर शाम उन्हें हाईकोर्ट से 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत मिल (allu arjun bail) गई। हालांकि कागजी कार्रवाई की वजह से देरी के चलते एक्टर को जेल में ही रात बीतानी पड़ी।
शनिवार सुबह 7 बजे हुई रिहाई
शनिवार को सुबह 7 बजे के करीब उन्हें जेल से रिहा किया गया। एक्टर को लेने के लिए जेल के बाहर उनके पिता और ससुर मौजूद थे। यहां से अल्लू अर्जुन (allu arjun news) कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके फैंस की भी भारी भीड़ नजर आई। रास्ते पर उनकी गाड़ी के काफीले को जाते हुए देखा गया।
Sandhya theatre incident: Allu Arjun walks out after spending night in jail
Read @ANI Story | https://t.co/BfpF5M1dAI#AlluArjun #sandhyatheatre pic.twitter.com/xuCGsPvw4j
— ANI Digital (@ani_digital) December 14, 2024
जेल से रिहा होने के बाद क्या बोल अल्लू अर्जुन
जेल से रिहा होने के बाद एक्टर अल्लू अर्जुन ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है। स्क्रीनिंग के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए सॉरी, मैं कानून में यकीन रखता हूं, जो दुर्घटना हुई वह अनजाने में हुई थी। अल्लू ने मृत महिला के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अगर लॉ इस केस को देख रहा है, तो मैं बीच में टिप्पणी नहीं करूंगा। उन्होंने अपने प्रशंसकों को प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आज यहां आप लोगों के सपोर्ट की वजह से हूं। मैं पुलिस के साथ सहयोग करूंगा।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun says, “I thank everyone for the love and support. I want to thank all my fans. There is nothing to worry about. I am fine. I am a law-abiding citizen and will cooperate. I would like to once again express my condolences to the… https://t.co/wQaQsdicpu pic.twitter.com/nNE1xQTyo5
— ANI (@ANI) December 14, 2024
लेखक चिन्नी कृष्णा ने सरकार और पुलिस पर लगाए आरोप
अभिनेता अल्लू अर्जुन (allu arjun news update) की गिरफ्तारी पर लेखक चिन्नी कृष्णा ने राज्य सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “यह सरकार और पुलिस द्वारा गढ़ा गया मामला है।”
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On the arrest of actor Allu Arjun, writer Chinni Krishna says, “It is a case fabricated by the government and police…”
Allu Arjun was arrested yesterday in connection with the death of a woman during the premiere of his film ‘Pushpa 2: The Rule’… https://t.co/U3lu02Rfco pic.twitter.com/ONt8h87exu
— ANI (@ANI) December 14, 2024
बता दें कि अल्लू अर्जन की सुरक्षा को देखते हुए रिहाई से पहले उनके घर और गीता आर्ट्स के बाहर भारी पुलिस बल तैनात की गई।
वकीन ने क्या कहा
अल्लू अर्जुन की रिहाई में देरी पर उनके वकील अशोक रेड्डी ने हैदराबाद जेल अधिकारियों की आलोचना की है। वकील ने कहा कि एक्टर को तेलंगाना हाईकोर्ट की ओर से बेल मिल गई थी। हाईकोर्ट की ऑर्डर कॉपी में साफ लिखा है कि जेल अधिकारी को अल्लू अर्जुन को रिहा करना है। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कागजी कार्रवाई के नाम पर उन्हें रात भर जेल में रखा गया। इसके खिलाफ वे लीगल एक्शन लेंगे।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun’s lawyer Ashok Reddy says, ” They received an order copy from High Court but despite that, they didn’t release the accused (Allu Arjun)…they will have to answer…this is illegal detention, we will take legal action…as of now he… pic.twitter.com/1RgdvA4BK4
— ANI (@ANI) December 14, 2024
क्यों गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन?
दरअसल, यह 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म का संध्या थिएटर (sandhya theatre) में प्रीमियर हुआ था। इस दौरान अल्लू अर्जुन और उनकी सह-कलाकार रश्मिका मंदाना भी वहां पहूंचे थे। इस बात की जैसे ही खबर वहां मौजूद लोगों को लेगी तो अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई की, वहां भगदड़ मच गई।
इस दौरान रेवती नाम की एक महिला की दुखत मौत हो गई। मृतक महिला के पति द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, जब अर्जुन की सुरक्षा टीम ने अभिनेता की ओर बढ़ती भीड़ को पीछे धकेला उसी दौरान उनकी पत्नी रेवती गिर गईं और सांस नहीं ले पाईं। इस दौरान रेवती की मौत हो गई और उनका 4 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतका के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार (allu arjun arrested) कर लिया था। जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि देर शाम उन्हें हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।
- ये भी पढ़ेंः
- ▪अल्लू अर्जुन मामले पर बोले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, ‘मैं दखल नहीं दूंगा, कानून करेगा अपना काम’
- ▪अल्लू अर्जुन मामले पर बोले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, ‘मैं दखल नहीं दूंगा, कानून करेगा अपना काम’
- ▪allu arjun arrested: बुरे फंसे ‘पुष्पा’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन, नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
- ▪सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा विवाद